देश

रेलवे ब्रेकिंग-Kathgodam रेलवे स्टेशन से लोड हुई सैनिटाइजर की खेप-व्यापारी भेज रहे हैं पार्सल स्पेशल ट्रेन से जरूरत की चीजें,

काठगोदाम
वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण से भले ही देश में यात्री सुविधाएं बंद हुई हो लेकिन रेलवे की जरूरतमंद सेवाओं पर असर नहीं पड़ा है।तथा भारतीय रेल ने तमाम उतार-चढ़ाव के बीच अपनी मालवाहक सेवाओं का संचालन जारी रखा है।
कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश व्यापी लाॅकडाउन के दौरान पूरे देश में आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति आज भी भारतीय रेल द्वारा मालगाड़ियों के संचालन के साथ निर्बाध रूप से की जा रही है।
जब पूरे देश मैं यातायात व्यवस्था बंद है तो माल को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने विशेष पार्सल यान का संचालन किया है आज के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सैनिटाइजर को रेलवे ने काठगोदाम-गोरखपुर के बीच संचालित पार्सल ट्रेन सं. 00554 में काठगोदाम से पटना के लिए 181 पैकेट्स (16.30 कुंटल) सेनिटाइजर पटना (बिहार) भेजा ।इसके अलावा इज्जतनगर मंडल, के रुद्रपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर भारतीय खाद्य निगम द्वारा एक रेक चावल का लदान कर हरगाँव (आसाम) भेजा गया। यहां से प्रतिदिन विभिन्न स्थानों को खाद्यान्न विभाग अपना खाद्यान्न को लोड कर रहा है जिससे वह जरूरतमंद लोगों तक आसानी से पहुंच सकें

Ad
To Top