गोरखपुर
कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिये स्टेशनों पर भीड़ एकत्र न होने एवं सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु उठाये गये कदमों के अन्तर्गत रेल प्रशासन द्वारा 31 मार्च,2020 को 24.00 बजे तक सभी मेल/एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ियों के निरस्तीकरण को ध्यान रखकर 31 मार्च,2020 तक सभी यू.टी.एस.काउन्टर बन्द कर दिये गये हैं।यू.टी.एस./यू.टी.एस. आॅन मोबाइल एप के माध्यम से निरस्त गाड़ियों के टिकट बनाने की प्रक्रिया बन्द की जानी है और पी.आर.एस.(आरक्षण केन्द्रों) पर आवश्यक मात्रा में ही काउन्टर खोले जायेंगें, जहाँ से टिकटों की बुकिंग एवं निरस्तीकरण का कार्य किया जायेगा। फिलहाल निरस्त गाड़ियों के टिकटों का रिफण्ड प्राप्त करने हेतु यात्री स्टेशन पर न जांय, इसके लिये उन्हंे रिफण्ड हेतु निर्धारित समायवाधि में रियायत दी गई है और वे तीन माह में टिकट का रिफण्ड प्राप्त कर सकते हैं।