उत्तराखण्ड

रेलवे ब्रेकिंग–: सही समय पर चल रही है श्रमिक स्पेशल ट्रेन आधी रात के बाद पहुंचेगी लालकुआं रेलवे स्टेशन, जालावार रोड से हुई ट्रेन रवाना,92 बच्चे भी कर रहे हैं सफर।

रेलवे ब्रेकिंग
01745 ठाणे लालकुआं श्रमिक स्पेशल ट्रेन बीती रात्रि को अपने निर्धारित समय से 31 मिनट विलंब के साथ लालकुआं को रवाना हुई ।
मिली जानकारी के अनुसार 01745 ठांणे लालकुआं विशेष श्रमिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार रात्रि 11:00 बजे ठांणे से छूटनी थी लेकिन यह ट्रेन रात्रि में 11:31 मिनट पर लालकुआं को रवाना हुई।
इससे पूर्व उत्तराखंड सरकार की ओर से सभी प्रवासियों को भोजन उपलब्ध कराया गया जबकि हिमालयन पर्वती संघ लीड फाउंडेशन के द्वारा दूध,मक्खन, बिस्किट ,फेस मास्क ,कुकीज मेल, पानी उपलब्ध कराया गया इसके अलावा अक्षय पात्रा एनजीओ की तरफ से खिचड़ी ब्रेड बिस्किट, चिक्की,ओआरएस तथा शीतल पेय​ प्रत्येक यात्रियों को उपलब्ध कराकर ट्रेन को रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) नकली नोट घोटाला, लालकुआं के शिवम वर्मा का और खुला राज, बैंक ने दी तहरीर.तीन और गिरफ्तार ll
ठांणे रेलवे स्टेशन में रवाना होने से पहले


9 सौ व्यस्क एवं 92 बच्चे यात्रियों को ला रही उक्त श्रमिक स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से नागदा रेलवे स्टेशन से रवाना हो गई है जो 1:10 पर कोटा पहुंचेगी जहां यात्रियों को आईआरसीटीसी द्वारा भोजन कराया जाएगा।
इसके बाद दोपहर 3:35 पर गंगापुर​ सिटी रेलवे स्टेशन 4:45 पर भरतपुर 5:35 अछनेरा तथा शाम 7:00 बज करके 10 मिनट पर मथुरा जंक्शन पर पहुंचेगी जहां पर श्रमिकों को रात्रि का भोजन कराया जाएगा।
मथुरा से चलने के बाद यह ट्रेन 11:55 पर बरेली तथा रात्रि में 3: 25 पर गुरुवार को लालकुआं पहुंचेगी

To Top