उत्तराखण्ड

रेलवे ब्रेकिंग–: श्रमिक स्पेशल ट्रेन में अब तक आए इतने प्रवासी, खबर विस्तार से

रेलवे ब्रेकिंग

राज्यों की मांग के अनुरूप रेल प्रशासन प्रवासियों को गंतव्य तक छोड़ने के लिए अनेक श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रहा है इसी कड़ी मे गुरुवार तक, पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के रेलवे स्टेशनों पर 26 श्रमिक विशेष गाड़ियां आयी। जिसके माध्यम से कन्नौज में 2727, फर्रूखाबाद में 3196, कासगंज में 17958, काठगोदाम में 1028 तथा लालकुआं में 9007 यात्रियों सहित कुल लगभग 33916 प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुँचाया गया। इसके अलावा क्षेत्र में फसे 10585 श्रमिकों को काठगोदाम से एक ट्रेन तथा कन्नौज से छः गाड़ियों का संचालन कर उनके गंतव्य स्थान तक पहुँचाया गया। साथ ही लम्बी दूरी की श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों में खाने के पैकेट एवं पानी भी दिया जा रहा है।

Ad
To Top