पंतनगर
शांतिपुरी ,पंतनगर, किच्छा, एवं बिंदुखत्ता क्षेत्र के लोगों के लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है शांतिपुरी को जोड़ने वाले रेल समपार के मेंटेनेंस के कारण सोमवार को स्थानीय लोग दूसरे संपर्क का प्रयोग कर परेशानी से बच सकते हैं।
वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते बंद रेल सेवाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य जोर-शोर से कर रहा है इसी कड़ी में इज्जतनगर मंडल के किच्छा-पंतनगर स्टेशनों के मध्य किमी सं. 56/2-3 पर स्थित समपार संख्या 46 स्पेशल (शांतिपुर, नैनीताल रोड) को सावधिक ओवर हालिंग एवं रेल पथ मरम्मत होनी है जिसको लेकर के रेलवे ने 7 सितंबर सोमवार को प्रातः 08.00 बजे से सायं 05.00 तक सड़क यातायात हेतु यह समपार बन्द करने का निर्णय लिया है।
जिसके चलते उक्त समपार का वैकल्पिक मार्ग जवाहरनगर गाँव नैनीताल रोड पर स्थित समपार संख्या 47 से होगा। बिंदुखत्ता एवं शांतिपुरी जाने वाले स्थानीय लोगों के लिए जवाहर नगर वैकल्पिक मार्ग से आवागमन हो सकता है