नैनीताल

रेलवे ब्रेकिंग, विशेष स्पेशल ट्रेन से पहले दिन पहुंचे काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर यात्री, जताया सरकार का आभार।

Kathgodam

देहरादून से काठगोदाम आने वाली विशेष सवारी गाड़ी मैं यात्रा कर रहे हल्द्वानी के यात्रीयों को जिला प्रशासन ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन सुरक्षा की दृष्टि से उतरवाया जहां जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर ही थर्मल स्क्रीनिंग कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके गंतव्य को पहुंचाएगा।


1 जून से चल रही विशेष सवारी गाड़ियों के पैनल में काठगोदाम से देहरादून तथा देहरादून से काठगोदाम विशेष सवारी गाड़ी का संचालन हफ्ते में 5 दिन किया जा रहा है जिसमे मंगलवार को काठगोदाम रेलवे स्टेशन से देहरादून के लिए ट्रेन गई तथा वापसी में गाड़ी संख्या 02091 से रुद्रपुर

में 81 लालकुआं में 26 तथा 3 बच्चे हल्द्वानी एवं काठगोदाम में कुल 140 यात्रियों ने पहले दिन इस ट्रेन में वापसी के लिए यात्रा की।लालकुआं एवं काठगोदाम मे जिला प्रशासन की टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग ने सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको गंतव्य की ओर रवाना किया।

Ad
To Top