रेलवे ब्रेकिंग
Kathgodam
उत्तराखंड में लॉक डाउन के दौरान फंसे बिहार प्रांत के अप्रवासियों को लेकर एक आज एक विशेष श्रमिक स्पेशल शुक्रवार को अपने निर्धारित समय 8:00 बजे से 52 मिनट विलंब से रात्रि 8:52 पर रवाना हुई जिसमें करीब 695 अप्रवासी अपने वतन को रवाना हुए ।
आज 0 5328 काठगोदाम बापूधाम मोतिहारी श्रमिक स्पेशल ट्रेन काठगोदाम रेलवे स्टेशन से 8:52 बजे रात्रि मैं चल कर बरेली सिटी,बरेलीजंक्शन,सीतापुर,गोंडा,गोरखपुर, नरकटियागंज,बेतिया होते हुए सुबह 2बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी।18 कोच की उक्त ट्रेन 14 घंटे 45 मिनट पर काठगोदाम से मोतिहारी का समय तय करेगी
इस विशेष श्रमिक ट्रेन में अल्मोडा जनपद को छोडकर कुल पांच जनपद बागेश्वर, पिथौरागढ, नैनीताल, उधमसिहनगर तथा चम्पावत के 684 श्रमिकों को उनके गन्तव्यों तक भेजा गया। मण्डल के पांचों जनपदों के श्रमिक बिहार के मोतीहारी तथा बेतियां जाने के लिए काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पहुचे। जानकारी देते हुये विशेष स्पेशल ट्रेन के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक एटीआई नवनीत पाण्डे ने बताया कि भेजे गये सभी श्रमिकों का सम्बन्धित जनपदोे मे स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। श्रमिको को गौलापार स्टेजिंग एरिया मे प्रशासन की ओर से निशुल्क भोजन आदि उपलब्ध कराया गया, गन्तव्यों को जाने से पूर्व उन्हे मास्क तथा पानी की बोतलें स्टेशन पर दी गई। इसके साथ ही सभी श्रमिको ंका सेनिटाइजेशन भी कराया गया। उन्होने बताया कि काठगोदाम से विशेष टेªन देर रात बिहार के लिए रवाना हुई। अगले रोज शनिवार को यह ट्रेन लगभग 2 बजे बिहार पहुचेगी। काठगोदाम से जाने वाली इस विशेष ट्रेन के स्टाॅपेज बेतिया तथा मोतीहारी रेल मंत्रालय द्वारा निर्धारित किये गये हैै। जहां श्रमिको को उतारा जायेगा।
श्री पाण्डे ने बताया कि विशेष श्रमिक ट्रेन द्वार जनपद बागेश्वर के 48, चम्पावत के 54, बागेश्वर के 48, नैनीताल के 168, उधमसिह नगर के 106 तथा पिथौरागढ जनपद के 308 श्रमिको को विशेष ट्रेन से भेजा गया,