देश

रेलवे ब्रेकिंग विद्युतीकरण लाइन पर विद्युत इंजन का हुआ ट्रायल, जल्द चल सकती है इस रेलखंड पर बिजली से ट्रेनें

बरेली,

रेल यातायात को और गति देने के लिए सरकार ने हर हालत में रेल विद्युतीकरण करने का निर्णय लिया है ।पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर डिवीजन में विद्युतीकरण का लक्ष्य अपने समय पर हो इसको देखते हुए मंडल ने भी कमर कसी हुई है इसी कड़ी में शुक्रवार को रेल विद्युतीकरण कार्य के अंतर्गत रेल विकास निगम के प्रबंधक जगन्नाथ मिश्रा ने अपनी टीम एवं कृष्ण मोहन विश्वकर्मा के साथ विद्युत लोको की विधि विधान से पूजा – अर्चना कर कॉसगंज से बमियाना स्टेशन तक विद्युत इंजन के साथ ट्रायल कर इस खंड पर किए गए कार्य की समीक्षा की।

रेल विकास निगम के प्रबंधक ने कुल 90 किलोमीटर दूरी को विद्युत इंजन संख्या – 27764 WAG -7 GD से ट्रायल किया कथा वहां रही खामियों को टटोलकर उसको दुरुस्त भी किया।
सूत्रों के अनुसार ट्रायल रात्रि 01.30 बजे कॉसगंज से प्रारंभ होकर बमियाना स्टेशन पर 02.50 बजे समाप्त हुआ व वापसी में बमियाना स्टेशन से रात्रि 03.25 पर प्रारंभ होकर 04.35 पर कॉसगंज स्टेशन जाकर समाप्त हुआ इस दौरान 100 किलोमीटर / प्रति घंटा की स्पीड से ट्रायल रन किया गया जो पूर्णतयः सफल रहा ।
विद्युत इंजन पर लोको पायलट सूर्यकांत , सहायक पायलट अभिषेक कुमार , मुख्य लोको निरीक्षक ललित नारायण मिश्र एवं जगन्नाथ मिश्रा प्रबंधक रेल विकास निगम लखनऊ , कृष्ण मोहन विश्वकर्मा प्रबंधक रेल विकास निगम इज्जतनगर , मोहित गुप्ता साइट इंजीनियर , कार्तिक जैन साइट इंजीनियर , श्री देवाशीष प्रधान विशेषज्ञ पी एम सी , श्री सुधीर पांडेय डिप्टी मैनेजर कलपतरु , शशिकांत यादव डिप्टी मैनेजर कलपतरु , राजेन्द्र मीणा टी आर डी कॉसगंज उपस्थित रहे ।
रेलवे सूत्रों के अनुसार अब सफल विद्युत इंजन ट्रायल के बाद इसकी रिपोर्ट रेल संरक्षा आयुक्त को प्रेषित की जाएगी , संभवतः 25 मार्च को रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिमंडल कर सकते है निरीक्षण ।
निरीक्षण उपरांत रेल संरक्षा आयुक्त की स्वीकृति मिलने के पश्चात रेल प्रशासन रेल खंड पर विद्युत / मेमो गाड़ियों के संचालन कर सकता है।

Ad
To Top