नैनीताल

रेलवे ब्रेकिंग–: लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होते प्रवासी, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने हाथ हिला कर किया रवाना प्रवासियों को, देखें वीडियो, पूना लाल कुआं स्पेशल ट्रेन चल रही है इतने घंटे लेट

पूना से लालकुआं आ रही01776 पूना लालकुआं श्रमिक स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से 2 घंटा 17 मिनट विलंब से चल रही है।

कोटा रेलवे स्टेशन पर प्रवासियों को भोजन उपलब्ध कराते आईआरसीटीसी के वेंडर्स


कोटा रेलवे स्टेशन पर उसका छूटने का समय दोपहर 12:20 था लेकिन यह ट्रेन वहां से 2:35 पर लाल कुआं की और रवाना हुई इस दौरान कोटा रेलवे स्टेशन पर प्रवासियों के लिए भोजन की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा रेलवे स्टेशन कोटा पर की गई।इसके अलावा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से ट्रेन संख्या 01929 लालकुआं के लिए दोपहर 2:30 रवाना

होनी थी लेकिन या ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से करीब 3 घंटा विलंब 5:29 पर लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना हुई इस ट्रेन में करीब 1420 प्रवासी लाल कुआं के लिए आएंगे।उक्त ट्रेन बुधवार को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर आने थी लेकिन 24 कोच की ट्रेन होने के चलते यह ट्रेन भी तकनीकी कारणों के चलते सायं 5:00 बजे तक​ लाल कुआं रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर इस ट्रेन के रवाना होने से पर वहां पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने उत्तराखंड के प्रवासियों को तालियां बजाकर रवाना किया

Ad
To Top