उत्तराखण्ड

रेलवे ब्रेकिंग–: लॉकडाउन के दौरान बंद रेलवे आरक्षण केंद्र पुनः होंगे प्रारंभ 23 सितंबर से सेवाएं होंगी चालू देखें, देखें स्टेशन के नाम एवं समय।

बरेली 22 मई, 2020:

रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के यात्री आरक्षण केंद्रों पर आरक्षित टिकटों की बढ़ती मांग को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन के दौरान बंद किए गये बरेली सिटी एवं लालकुआं रेलवे स्टेशनों पर स्थित यात्री आरक्षण केंद्र को 23 सितम्बर, 2020 से खोलने का निर्णय लिया गया है। निर्णय के तहत बरेली सिटी स्थित यात्री आरक्षण केन्द्र को प्रातः प्रातः 8.00 बजे से 14.00 बजे तक एवं दूसरी पारी में अपराहन 14.00 बजे से 20.00 बजे तक तथा लालकुआं स्थित यात्री आरक्षण केन्द्र को प्रातः 8.00 बजे से 12.00 बजे तक एवं अपराहन 13.00 बजे से 17.00 बजे तक एकल खिड़की खोली जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग) रामनगर चडीगढ़, टनकपुर सिंगरौली, लालकुआं अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेनों की आई बड़ी अपडेट.ऐसे रहेंगी निरस्त ।।

विदित हो इज्जतनगर एवं फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशनों पर स्थित यात्री आरक्षण केन्द्र को 22 मई, 2020 से एक खिड़की के रुप में खोला गया था। अब 23 सितम्बर, 2020 से यात्री आरक्षण केन्द्र, इज्जतनगर को प्रातः 8.00 बजे से 14.00 बजे तक एवं दूसरी पारी में अपराहन 14.00 बजे से 20.00 बजे तक तथा यात्री आरक्षण केन्द्र, फर्रुखाबाद को प्रातः 8.00 बजे से 14.00 बजे तक एवं दूसरी पारी में अपराहन 14.00 बजे से 20.00 बजे तक दूसरी खिड़की खोली जायेगी।

To Top