लालकुआं
राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन के दौरान बंद किए गये लालकुआं रेलवे स्टेशनों पर स्थित यात्री आरक्षण केंद्र को आज से प्रारंभ करने की तो घोषणा की गई लेकिन इंटरनेट कनेक्टिविटी ना मिलने के चलते आज पूरे दिन आरक्षण कार्य पूरी तरह से प्रभावित रहा।
बताया जाता है कि दिल्ली मुख्य सर्वर से संचालित होने वाली लाल कुआं रेलवे स्टेशन के आरक्षण आईडी वैधता समाप्त होने का कारण बंद हो गई थी जिसके चलते लाल कुआं रेलवे स्टेशन पर कार्य करने वाले कर्मचारी की आईडी नहीं जारी हो पाई जिसके चलते आज आरक्षण संबंधित कोई भी कार्य लाल कुआं रेलवे स्टेशन पर नहीं हो सका।
गौरतलब है कि लालकुआं स्थित यात्री आरक्षण केन्द्र को प्रातः 8.00 बजे से 12.00 बजे तक एवं अपराहन 13.00 बजे से 17.00 बजे तक एकल खिड़की खोलने का फैसला लिया गया था लेकिन आज अनेक यात्री एवं टिकट वापसी करने वाले यात्रियों का किसी भी रूप में कार्य नहीं हो सका ।