देश

रेलवे ब्रेकिंग, लाल कुआं खटीमा रेलखंड की जगी आस, रेल मंत्री ने जताई सहमति।

लालकुआं सितारगंज खटीमा नई रेल लाइन परियोजना के लिए अब आस जगने लगी है।63 किलोमीटर लंबी इस परियोजना पर करीब 1548,25 करोड़ रुपए की लागत​ आने का अनुमान है।उधम सिंह नगर नैनीताल लोकसभा सदस्य अजय भट्ट द्वारा पूछे गए एक लिखित प्रश्न के उत्तर में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि राज्य सरकार यदि जल्द निशुल्क भूमि उपलब्ध करा देती है तो इस परियोजना पर जल्द कार्य​ प्रारंभ कर दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 2003,2004 में 165 करोड रुपए की लागत से किच्छा खटीमा रेल लाइन का प्रावधान किया था लेकिन तकनीकी कारणों के चलते यहां पर कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया।जिसके बाद नए सिरे से लालकुआं चोरगलिया सितारगंज खटीमा होते हुए नए रेल लाइन पर नए सिरे से सर्वे प्रारंभ किया गया।उधम सिंह नगर नैनीताल लोकसभा सांसद अजय भट्ट के सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने बताया कि नये लालकुआं खटीमा रेल खंड के लिए 528,69 करोड़ रुपए जमीन की कीमत के लिए रखें गये है।

Ad
To Top