नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण लॉक डाउन के कारण उपजी स्थितियों पर रेल मंत्रालय बराबर नजर रखे हुए हैं इन सबके बीच अब रेलवे ने आखिर लंबी जद्दोजहद के बाद 30 जून और उससे पहले की यात्रा के लिए पहले से बुक किए गए सभी टिकट रद कर दिए हैं। रेलवे 30 जून तक बुक किए गए सभी टिकटों के पैसे रिफंड करेगी।
लेकिन रेलवे ने इसके साथ ही जानकारी दी है कि इस दौरान सभी स्पेशल ट्रेनें और श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनें सामान्य रूप से चलती रहेंगी।
एक बयान में रेल मंत्रालय ने कहा कि 30 जून तक बुक किए गए सभी टिकटों के पैसे रिफंड किए जाएंगे। रेल मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, मेल/ एक्सप्रेस, यात्री और उप नगरीय सेवाओं सहित सामान्य यात्री सेवाओं को आगे की सलाह तक रद कर दिया गया है।30 जून, 2020 तक की अवधि के बुक किए गए सभी टिकट रद किए जा सकते हैं। इसके पूरे पैसे रिफंड किए जाएंगे।