बरेली
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल का हल्दी रेलवे स्टेशन रेल आय कमाने का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन साबित होता जा रहा है, मंडल पर गठित ‘बिजनेस डेवलेपमेंट यूनिट‘ के प्रयासों के सकारात्मक परिणाम अब धीरे-धीरे सार्थक होते जा रहे हैं इसी का नतीजा है कि हल्दी रोड स्टेशन से 25 एन.एम.जी. वैगन रेक में महिन्द्रा आटो कम्पनी के 175 ट्रैक्टर पूर्व मध्य रेलवे के फतुहा जं. स्टेशन के लिए लदान कर भेजे गये। आटो मोबाइल उद्योग का एन.एम.जी. वैगन रेक में लदान की तरफ काफी रूझान बढ़ रहा है। इस ट्रैक्टर लदान के फलस्वरूप रेलवे को नौ लाख चौवालिस हजार नौ सौ दस का रेल राजस्व की प्राप्ति हुई।
इसके पूर्व भी हल्दी रोड स्टेशन से बांग्लादेश हेतु टाटा मिनी ट्रकों का लदान एन.एम.जी. वैगन के दो रेकों में किया गया था। मंडल आटोमोबाइल सेक्टर से मिल रही मांग को पूरा करने की दिशा में कार्यरत है और इसी क्रम में यांत्रिक कारखाना, इज्जतनगर में अनुपयोगी आई.सी.एफ. कोचों का एन.एम.जी. वैगनों में परिवर्तित करने का कार्य तेजी से चल रहा है। अभी तक यांत्रिक कारखाना, इज्जतनगर में 63 एन.एम.जी. वैगन तैयार किए जा चुके हैं।