जरा हटके

रेलवे ब्रेकिंग–: रेलवे की आज तक की सबसे बड़ी खबर, यात्रा की गाइडलाइन हुई जारी, इस तरह से नियमों का करना होगा पालन, कंफर्म टिकट के यात्री ही स्टेशन में कर सकेंगे प्रवेश, यह ट्रेन चलेगी देखिए सूची, खबर NER से ।

   

लखनऊ

यात्री ट्रेन सेवाओं की श्रेणीबद्ध बहाली में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार निम्न विशेष गाड़ियों का संचलन 12 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक  किया जायेगा। यात्रियों से अनुरोध है कि सुरक्षित यात्रा हेतु यात्रियों को यात्रा के आरम्भ में एवं यात्रा के दौरान तथा यात्रा की समाप्ति पर उन्हें विशेष सावधानियाँ बरतनी होगीः-
     यात्रियों के पास कन्फर्म टिकट होने पर ही स्टेशन पर प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। सहूलियत के लिए अपने ई-टिकट की फोटो कापी साथ में लेकर यात्रा करें।
    प्रत्येक यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउन लोड करना आवश्यक होगा तथा यात्रा से पूर्व एप को सक्रिय (।बजपअंजम) करना सुनिश्चित करना होगा। रेल यात्रियों को यात्रा के लिये एवं यात्रा के दौरान फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। यात्री यथा संभव न्यूनतम सामान के साथ यात्रा करें।
      रेल यात्रियों को कोविड संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल यात्रा के लिये गाड़ियों के प्रस्थान के समय से कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुँचना होगा। जिससे थर्मल स्क्रींनिंग एवं अन्य औपचारिकताऐं समय से पूरी की जा सकें ।
       लखनऊ जं0 स्टेशन से यात्रा आरम्भ करने हेतु स्टेशन के मुख्य द्वार से ही प्रवेश करें। इस दौरान लखनऊ जं0 स्टेशन स्थित कैब-वे के द्वारा प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। गोरखपुर जं0 स्टेशन से यात्रा आरम्भ करने हेतु स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार से प्रवेश करें । प्लेटफार्म सं0 एक एवं प्लेटफार्म स0 नौ पर स्थित कैब-वे से स्टेशन पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। स्टेशन परिसर में यात्रियों को केवल पिक एण्ड ड्राप की सुविधा प्रदान की जायेगी।
      यात्रीे रेलवे प्लेटफार्म या टेªन पर एक दूसरे से यथा सम्भव उचित दूरी रखें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूरी यात्रा करनी होगी। स्टेशन प्लेटफार्म व टेªन पर न थूकें तथा इस्तेमाल किये गये मास्क को इधर उधर न फेकें। टेªंन में यात्रा के दौरान हवा के प्रसार के लिए खिड़कियाॅं खुली रखें।
       यात्रीगण भोजन सामग्री एवं पानी यथासंभव साथ लेकर चलें। हालांकि आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा शताब्दी एवं अन्य गाड़ियों में पैक्ड खाद्य सामग्री एवं पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर भुगतान के आधार पर उपलब्ध करायी जायेगी तथा रेलवे स्टेशनों पर खान-पान के स्टाल खुले रहेंगे। स्टाल पर सामान लेते समय सामाजिक दूरी का ध्यान रखें।
        यात्रा के दौरान सह यात्रियों के साथ अपनी व्यक्तिगत वस्तुऐं जैसे मोबाइल फोन, कपड़े, बिस्तर, तौलिया, खाने का सामान एवं अन्य दूसरी व्यक्तिगत वस्तुऐं साझा न करें। श्वसन स्वच्छता बनाये रखेंः- खाॅसतें व छीकतें समय अपनी नाक व मुॅह को टिश्यू व रूमाल से ढकें।
        यदि किसी यात्री में कोविड-19 के लक्षण पाये जाते है तो उसे यात्रा की अनुमति नहीं दी जायेगी। ऐसे यात्री, ’’यात्रा न करने का प्रमाण पत्र’’ लेकर टिकट की पूरी धनराशि वापस पा सकते है।
     वातानुकूलित कोचों में परदे नहीं लगाये जायेंगे न ही यात्रा के दौरान बेडरोल दिये जायेंगे। यात्रीगण आवश्यकतानुसार चादर इत्यादि लेकर चले।
     यदि यात्रा के दौरान यात्री को खाॅसी, बुखार, सांस लेने में कठिनाई होती है। तो यथाशीध्र रेलवे अधिकारियों से सम्पर्क करें और उनके निर्देशो का पालन करें। मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने यात्रियों से अपील की है कि पूर्व ग्रसित बीमारी जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, ह्नदय रोग, कर्करोग, कम प्रतिरक्षा वाले व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं, दस वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं पैसठ वर्ष से ऊपर के बुर्जुग अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए, जब तक अत्यन्त आवश्यक ना हो रेल यात्रा करने से बचें।
       विशेष टेªनों के संचालन को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे लाइन के समीपवर्ती इलाकों मे रहने वाले लोगों तथा आमजन मानस से अपील की है कि वह रेलवे लाइन पर टेªनों के संचालन के प्रति सतर्कता बरतें, हेडफोन व मोबाइल इयरफोन लगाकर रेलवे लाइन को अनाधिकृत रूप से पार न करें तथा अपने मवेशियों को रेलवे लाइन के आस पास खुले में न छोड़ें ।

     दिनांक 12 सितम्बर 2020 से संचालित होने वाली यह निम्न विशेष गाड़ियां पहले से चल रही विशेष गाड़ियों के अतिरिक्त है। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के है।

लखनऊ जं0 से संचालित होने वाली टेªनेः-
     (1)    02004 नई दिल्ली-लखनऊ जं. दैनिक शताब्दी विशेष गाड़ी 12 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक नई दिल्ली से 6.10 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 6.44 बजे, अलीगढ़ जं. 7.52 बजे, टुण्डला से 8.51 बजे, इटावा से 9.46 बजे तथा कानपुर सेन्ट्रल से 11.25 बजे छूटकर लखनऊ जं. 12.45 बजे पहुॅचेगी।
          वापसी यात्रा में 02003 लखनऊ जं.-नई दिल्ली जं. दैनिक शताब्दी विशेष गाड़ी 12 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक लखनऊ जं. से 15.35 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेन्ट्रल से 16.55 बजे, इटावा से 18.15 बजे, टुण्डला से 19.24 बजे, अलीगढ़ जं. 20.12 बजे तथा गाजियाबाद से 21.32 बजे छूटकर नई दिल्ली 22.15 बजे पहॅुचेगी। इस गाड़ी की संचना में वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान का 01, वातानुकूलित एजिक्यूटिव कुर्सीयान श्रेणी के 01, वातानुकूलित कुर्सीयान के 16 तथा जनरेटर सह लगेजयान के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे। दैनिक शताब्दी विशेष गाड़ी में यात्रा के दौरान पेमेन्ट बेसिस पर खाने पीने का सामान उपलब्ध रहेगा।

      (2)   05008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी 12 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक लखनऊ जं. से प्रतिदिन 23.10 बजे प्रस्थान कर लखनऊ सिटी से 23.27 बजे, बादषाहनगर से 23.42 बजे दूसरे दिन बाराबंकी से 00.21 बजे, बुढ़वल से 00.48 बजे, गोण्डा से 2.20 बजे, मनकापुर से 2.48 बजे, बस्ती सेे 4.03 बजे, खलीलाबाद से 4.30 बजे, मगहर से 4.44 बजे, सीहापार हाल्ट से 4.54 बजे, सहजनवा से 5.08 बजे, जगतबेला से 5.23 बजे, डोमिनगढ़ से 5.43 बजे, गोरखपुर से 6.35 बजे, गोरखपुर कैंट से   6.50 बजे, चैरी चैरा से 7.10 बजे, गौरीबाजार से 7.22 बजे, देवरिया सदर से 7.42 बजे, भटनी से 8.10 बजे, सलेमपुर से 8.23 बजे, लाररोड से 8.36 बजे, बेल्थरा रोड 8.54 बजे, किड़िहरापुर से 9.21 बजे, इंदारा से 9.42 बजे, मऊ से 10.02 बजे, दुल्लहपुर से 10.28 बजे, जखनियां से 10.45 बजे, सादात से 11.08 बजे, औंड़िहार से 11.37 बजे, सारनाथ से 12.06 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 12.35 बजे पहुॅचेगी।

       वापसी यात्रा में 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी 13 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक वाराणसी सिटी से प्रतिदिन 17.00 बजे प्रस्थान कर सारनाथ से 17.12 बजे, औंड़िहार से 17.35 बजे, सादात से 17.55 बजे, जखनियां से 18.11 बजे, दुल्लहपुर से 18.23 बजे, मऊ से 18.50 बजे, इंदारा से 19.05 बजे, किड़िहरापुर से 19.18 बजे, बेल्थरा रोड से 19.35 बजे, लाररोड से 19.58 बजे, सलेमपुर से 20.13 बजे, भटनी से 20.45 बजे, देवरिया सदर से 21.10 बजे, गौरीबाजार से 21.35 बजे, चैरी चैरा से 21.50 बजे, गोरखपुर से 23.05 बजे, डोमिनगढ़ से 23.18 बजे, जगतबेला से 23.32 बजे, दूसरे दिन खलीलाबाद से    00.10 बजे, बस्ती से 00.40 बजे, मनकापुर से 01.38 बजे, गोण्डा से 02.20 बजे, बुढ़वल 3.28 बजे, बाराबंकी से 4.17 बजे, गोमतीनगर से 4.52 बजे, बादषाहनगर से 5.05 बजे, लखनऊ सिटी से 5.20 बजे छूटकर लखनऊ जं. 5.45 बजे पहुॅचेगी। 05008/05007 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. विषेष गाड़ी में एस.एल.आर. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 07, शयनयान के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

गोरखपुर जं0 से संचालित होने वाली टेªनेः-
(1)   02571 गोरखपुर-दिल्ली हमसफर विशेष गाड़ी 12 सितम्बर, 2020 से प्रत्येक शनिवार, रविवार, बुधवार एवं शुक्रवार को अगली सूचना तक गोरखपुर से प्रस्थान कर आनन्दनगर, नौगढ़ (सिद्धार्थनगर), बढ़नी, बलरामपुर, गोण्डा, लखनऊ (उत्तर रेलवे), कानपुर सेन्ट्रल  स्टेशनों पर रूकते हुये दिल्ली के स्थान पर आनन्द विहार टर्मिनस जायेगी।
    वापसी यात्रा में 02572 दिल्ली-गोरखपुर हमसफर विशेष गाड़ी 13 सितम्बर, 2020 से प्रत्येक सोमवार, वृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को अगली सूचना तक दिल्ली के स्थान पर आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान कर कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ (उत्तर रेलवे), गोण्डा, बलरामपुर, बढ़नी, नौगढ़ (सिद्धार्थनगर), आनन्दनगर स्टेषनों पर रूकते हुये गोरखपुर पहुॅचेगी। 02571/02572 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर विषेष गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 18 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

      (2)    02591 गोरखपुर-यशवन्तपुर विशेष गाड़ी 12 सितम्बर, 2020 से प्रत्येक शनिवार, एवं सोमवार को अगली सूचना तक गोरखपुर से 06.35 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 7.17 बजे, बस्ती से 7.44 बजे, मनकापुर से 8.30 बजे, गोण्डा से 9.05 बजे, बाराबंकी से 10.29 बजे, बादषाहनगर से 11.04 बजे, ऐषबाग से 11.50 बजे, उन्नाव से 12.42 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 13.22 बजे, पोखरायां से 14.25 बजे, उरई से15.07 बजे, झांसी से 16.55 बजे, ललितपुर से 18.01 बजे, भोपाल से 21.10 बजे, इटारसी से 23.05 बजे, दूसरे दिन घोरा डोंगरी से 00.09 बजे, बेतुल से 00.55 बजे, अमला से 1.22 बजे, पनधुर्ना से 2.19 बजे, नागपुर से 4.00 बजे, सेवाग्राम से 5.00 बजे, हिंगनघाट से 5.40 बजे, चन्द्रपुर से 7.17 बजे, बल्हारषाह से 9.10 बजे, सिरपुर कागजनगर से 9.59 बजे, बेलमपल्ली से 10.36 बजे, मंचेरल से 10.52 बजे, रामगुंडम से 11.03 बजे, काजीपेट से 12.27 बजे, सिकन्दराबाद से 15.20 बजे, बेगमपेट से 15.30 बजे, रायचुर से 20.20 बजे, मंथरालयम रोड से 20.50 बजे, अडोनी से 21.20 बजे, गुन्तकल से 22.20 बजे, अनन्तपुर से 23.50 बजे, तीसरे दिन 02.20 बजे हिन्दुपुर से छूटकर 4.45 बजे यशवन्तपुर पहुॅचेगी।
       वापसी यात्रा में 02592 यशवन्तपुर-गोरखपुर विशेष गाड़ी 14 सितम्बर, 2020 से प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्पतिवार को अगली सूचना तक यशवन्तपुर से 17.20 बजे प्रस्थान कर हिन्दुपुर से 18.40 बजे, अनन्तपुर से 21.10 बजे, गुन्तकल से 22.35 बजे, अडोनी से 23.15 बजे, मंथरालयम रोड 23.55 बजे, दूसरे दिन रायचुर से 00.25 बजे, बेगमपेट से 06.25 बजे, सिकन्दराबाद से 7.20 बजे, काजीपेट से 9.16 बजे, रामगुंडम से 10.30 बजे, मंचेरल से 11.00 बजे, बेलमपल्ली से 11.40 बजे, सिरपुर कागजनगर से 12.07 बजे, बल्हारषाह से 13.25 बजे, चन्द्रपुर से 13.45 बजे, हिंगनघाट से 14.55 बजे, सेवाग्राम से   15.35 बजे, नागपुर से 17.10 बजे, पनधुर्ना से 18.25 बजे, अमला से 19.35 बजे, बेतुल से 19.50 बजे, घोरा डोंगरी से 20.30 बजे, इटारसी से 22.20 बजे, तीसरे दिन भोपाल से 00.05 बजे, ललितपुर से 3.07 बजे, झांसी से 4.28 बजे, ऊरई से 5.56 बजे, पोखरायां से 6.35 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 8.20 बजे, उन्नाव से   8.44 बजे, ऐषबाग से 10.03 बजे, बादषाहनगर से 10.23 बजे, बाराबंकी से 11.05 बजे, गोण्डा से 12.25 बजे, मनकापुर से 12.51 बजे, बस्ती से 13.47 बजे, खलीलाबाद से 14.11 बजे छूटकर गोरखपुर 15.05 बजे पहुॅचेगी। शनिवार को 02591 गोरखपुर-यषवन्तपुर विषेष गाड़ी एवं सोमवार को 02592 यषवन्तपुर-गोरखपुर विषेष गाड़ी में एस.एल.आर. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 एवं पेन्ट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे जबकि सोमवार को 02591 गोरखपुर-यषवन्तपुर विषेष गाड़ी एवं वृहस्पतिवार को 02592 यषवन्तपुर-गोरखपुर विषेष गाड़ी में एस.एल.आर. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
       (3)   05004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी 12 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक गोरखपुर से प्रतिदिन 22.45 बजे प्रस्थान कर चैरी चैरा से 23.13 बजे, गौरीबाजार से 23.26 बजे, देवरिया  सदर से 23.45 बजे, दूसरे दिन भटनी से 00.20 बजे, सलेमपुर से 00.33 बजे, बेल्थरा रोड से 1.01 बजे, इंदारा से 1.27 बजे, मऊ से 1.50 बजे, दुल्लहपुर से 2.33 बजे, औंड़िहार से 3.37 बजे, वाराणसी सिटी से 4.18 बजे, वाराणसी से 4.35 बजे, मंडुवाडीह से 5.00 बजे, भुल्लनपुर से 5.05 बजे, माधोसिंह से 5.52 बजे, ज्ञानपुर रोड से 6.10 बजे, हंडिया खास से 6.59 बजे, प्रयागराज रामबाग से 8.22 बजे, प्रयागराज से 8.45 बजे, भरवारी से 09.20 बजे, सिराथु से 9.38 बजे, खागा से 10.00 बजे, फतेहपुर से 10.30 बजे, बिन्दकी रोड से 10.54 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 11.55 बजे छूटकर कानपुर अनवरगंज 13.20 बजे पहुॅचेगी।
         वापसी यात्रा में 05003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर विशेष गाड़ी 13 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक कानपुर अनवरगंज से प्रतिदिन 16.40 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेन्ट्रल से 17.00 बजे, बिन्दकी रोड से 17.45 बजे, फतेहपुर से 18.15 बजे, खागा से 18.42 बजे, सिराथु से 19.05 बजे, भरवारी से 19.25 बजे, प्रयागराज से 21.10 बजे, प्रयागराज रामबाग से 21.20 बजे, हंडिया खास से 22.10 बजे, ज्ञानपुर रोड सेे 22.40 बजे, माधोसिंह से 23.00 बजे, भुल्लनपुर 23.59 बजे, अगले दिन मंडुवाडीह से 00.08 बजे, वाराणसी से 00.35 बजे, वाराणसी सिटी से 00.45 बजे, औंड़िहार से 1.22 बजे, मऊ जं. 2.25 बजे, बेल्थरा रोड से 3.06 बजे, सलेमपुर से 3.50 बजे, भटनी से 4.25 बजे, देवरिया सदर से 4.45 बजे, गौरी बाजार से 5.20 बजे, चैरी चैरा से 5.35 बजे छूटकर गोरखपुर 6.55 बजे पहुॅचेगी।
      05004/05003 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज-गोरखपूर विशेष गाड़ी में एस.एल.आर. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 एवं वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।

लखनऊ मंडल से गुजरने वाली टेªनः-
          (1)     05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ दैनिक विषेष गाड़ी डिब्रूगढ से 09.55 बजे प्रस्थान कर न्यू तिनसुकिया से 11.00 बजे, भोजो से 12.24 बजे, सिमालगुड़ी से 12.53 बजे, मरियानी से 13.56 बजे, फरकटिंग से 14.52 बजे, सरूपथार से 15.23 बजे, दीमापुर से 16.00 बजे, दीफू से 16.48 बजे, लमडिंग से 17.35 बजे, होजई से 18.30 बजे, कामपुर से 18.55 बजे, चपरमुख से 19.14 बजे, जागीरोड से 19.45 बजे, गुवाहाटी से 21.58 बजे, कामाख्या से 22.20 बजे, रंगिया जं. से 23.10 बजे, दूसरे दिन बारपेटा रोड से 00.09, न्यू बोगाईंगांव से 01.15 बजे, कोकराझार से 01.45 बजे, फकीराग्राम जं. से 01.57 बजे, न्यू अलीपुर द्वार से 02.52 बजे, न्यू कूच बिहार 03.25 बजे, धूपगुड़ी से 04.20, जलपाई गुड़ी रोड से 05.02 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 06.30 बजे, अलुआबारी रोड से 07.01 बजे, किषनगंज से 07.30 बजे, डालकोल्हा से 07.55 बजे, बरसोई जं. से 08.30 बजे, आजमनगर रोड से 08.46 बजे, कटिहार जं0 से 10.55 बजे, नवगछिया से 11.44 बजे, थानाबीहपुर जं. से 12.00, मानसी जं. से 12.42 बजे, खगड़िया जं. से   12.54 बजे, बेगूसराय से 13.27 बजे, बरौनी जं. से 14.25 बजे, दलसिंह सराय से 14.53 बजे, समस्तीपुर से 15.40 बजे, मुजफ्फपुर से 16.45 बजे, हाजीपुर से 17.45 बजे, सोनपुर से 18.00 बजे, छपरा से 19.40 बजे, सीवान से 20.55 बजे, भटनी से 21.55 बजे, देवरिया सदर से 22.15 बजे, गोरखपुर से 23.55 बजे, तीसरे दिन खलीलाबाद से 00.43 बजे, बस्ती से 01.20 बजे, मनकापुर से 02.16 बजे, गोण्डा से 02.55 बजे, जरवल रोड से 3.40 बजे , बाराबंकी से 04.37 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 05.40 बजे, बालामऊ जं. से 07.05 बजे, हरदोई से 07.40 बजे, शाहजहाँपुर से 09.20 बजे, बरेली से 10.37 बजे, रामपुर से 11.30 बजे, मुरादाबाद से 12.25 बजे, अमरोहा से 13.05 बजे, हापुड़ से 14.13 बजे, पिलखुआ से 14.27 बजे, गाजियाबाद से 15.10 बजे, दिल्ली 16.10 बजे, दिल्ली किषनगंज से 16.23 बजे, शकूरबस्ती से 16.38 बजे, नागलोई से 16.49 बजे, बहादुरगढ़ से 17.02 बजे, रोहतक से 18.20 बजे, जिन्द से 19.07, नरवाना जं. से 19.32 बजे, टोहाना से 19.52 बजे, जाखल जं. से   20.10 बजे, बरेटा से 20.22 बजे, बुधलाडा से 20.37 बजे, मनसा से 20.53 बजे, मौर से 21.10 बजे, भटिडां जं. 23.25 बजे, मण्डीदववाली से 23.58 बजे, चैथे दिन संगारिया से  00.33 बजे, हनुमानगढ़ जं. 01.20 बजे, पीलीबैगन से 01.43 बजे, सूरतगढ़ से 02.25 बजे, महाजन से 03.13 बजे तथा लुकारांसर से 03.50 बजे छूटकर लालगढ़ 05.45 बजे पहुॅचेगी।
               वापसी यात्रा में 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ दैनिक विषेष गाड़ी 15 सितम्बर, 2020 से लालगढ़ से 19.50 बजे प्रस्थान कर लुकारांसार से 20.50 बजे, महाजन से 21.31 बजे, सूरतगढ़ जं. 22.45 बजे, पालीबांगान से 23.10 बजे, हनुमानगढ़ से 23.40 बजे, दूसरे दिन संगारिया से 00.03 बजे, मण्डीदेववाली से 00.30 बजे, भटिडां से 02.00 बजे, मौर से 02.26 बजे मनसा से 02.43 बजे, बुधलाडा से 02.59 बजे, बरेटा से 03.14 बजे, जाखल से 03.31 बजे, टोहाना से 3.43 बजे, नरवाना जं. से 04.04 बजे, जींद से से 04.35 बजे, रोहतक जं. से 05.20 बजे, बहादुरगढ़ से 05.48 बजे, नागलोई से 06.03 बजे, शकूरबस्ती से 06.30 बजे, दिल्ली किशनगंज से 06.53 बजे, दिल्ली से 07.50 बजे, गाजियाबाद से 08.40 बजे, पिलखुआ से 09.06 बजे, हापुड़ से 09.24 बजे, अमरोहा से 10.25 बजे, मुरादाबाद से 11.30 बजे, रामपुर से 12.00 बजे, बरेली से 13.05 बजे, शाहजहाँपुर से 14.20 बजे, हरदोई से  15.18 बजे, बालामऊ से 15.52 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 18.00 बजे, बाराबंकी से 18.51 बजे, जरवलरोड से 19.30 बजे, गोण्डा से 20.20 बजे, मनकापुर से 20.46 बजे, बस्ती से 21.50 बजे, खलीलाबाद से 22.14 बजे, गोरखपुर से 23.45 बजे, तीसरे दिन देवरिया सदर से 00.32 बजे, भटनी से 01.00 बजे, सीवान से 02.15 बजे, छपरा से 04.00 बजे, सोनपुर से 05.10 बजे, हाजीपुर से  05.28 बजे, मुजफ्फरपुर से 06.25 बजे, समस्तीपुर से 07.30 बजे, दलसिंह सराय से 08.05 बजे, बरौनी जं0 से 08.55 बजे, बेगूसराय से 09.15 बजे, खगड़िया से 09.51 बजे, मानसी से 10.06 बजे, थानाबिहपुर जं. से 10.43 बजे, नवगछिया से 11.00 बजे, कटिहार जं0 से 13.40 बजे, आजमनगर  रोड से 14.27 बजे, बरसोई से 14.42 बजे, डालकोल्हा से 15.07 बजे, किषनगंज से 15.35 बजे, अलुआबारी रोड से 16.02 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 17.55 बजे, जलपाई गुड़ी रोड से 19.10 बजे, धूपगुड़ी से 19.42 बजे, न्यू कूचबिहार से 20.50 बजे, न्यू अलीपुर द्वार से 21.11 बजे, फकीराग्राम 22.03 बजे, कोकराझार जं. से 22.15 बजे, न्यू बोगाईंगांव से 23.25 बजे, चैथे दिन बरपेटा रोड से 00.08 बजे, रंगिया जं. से 01.20 बजे, कामाख्या से 02.35 बजे, गुवाहाटी से 03.15 बजे, जागीरोड से 04.33 बजे, चपरमुख जं0 से 05.24 बजे, कामपुर से 05.45 बजे, होजई से 06.11 बजे, लमडिंग से 07.20 बजे, दीफू से 08.17 बजे, दीमापुर से 09.00 बजे, सरूपधार से 09.47 बजे, फरकटिंग जं0 से 10.57 बजे, मरियानी जं0 से 11.40 बजे, सिमालगुड़ी जं0 से 12.27 बजे, भोजो से 13.24 बजे तथा न्यू तिनसुकिया से 14.45 बजे छूटकर डिब्रूगढ़ 15.55 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा पेंट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

Ad Ad
To Top