उत्तराखण्ड

रेलवे ब्रेकिंग–:रुद्रपुर सिटी, काशीपुर, एवं हल्दी रोड रेलवे स्टेशनों पर स्थित माल गोदामों का सुधार एवं विस्तार हो रहा है जोरों पर।

।पूर्वोत्तर रेलवे का इज्जतनगर मंडल उघोग एवं व्यापारियों को उन्नत सुविधायें प्रदान कर माल लदान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर स्थित माल गोदामों में दी जाने वाली सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कर रहा है।
इज्जतनगर मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने यहां बताया कि माल परिवहन में माल गोदामों की महत्वपूर्ण भूमिका के मद्देनजर माल गोदामों के बेहतर रखरखाव तथा आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)दीजिए बधाई. हल्दूचौंड़ की बेटी ने बॉक्सिंग में किया कमाल, मिला गोल्ड मेडल।।

उन्होंने बताया कि तात्कालिक सुधारात्मक उपायों के तहत इज्जतनगर मंडल के रुद्रपुर सिटी, काशीपुर, फर्रूखाबाद एवं हल्दी रोड रेलवे स्टेशनों पर स्थित माल गोदामों की सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
इन माल गोदामों में व्यापारियों के लिये माल की सुविधाजनक लोडिंग एवं अनलोडिंग हेतु सम्पर्क मार्ग (एप्रोच रोड) को आवश्यकतानुसार ठीक किया जा रहा है।
इन सुधार एवं विस्तार कार्यों में माल गोदाम स्थित माल अधीक्षक कार्यालय एवं व्यापारिक तथा श्रमिक कक्षों सहित समूचे माल गोदाम में मरम्मत के साथ ही रंगाई-पुताई का कार्य, पानी की निर्बाध आपूर्ति, गुड्स प्लेटफार्म के सतह में आवश्यक सुधार, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं विघुत सम्बंधी सुधार तथा व्यापारी कक्षों की साज-सज्जा का कार्य भी सम्मिलित है।

Ad Ad
To Top