लखनऊ 21 मार्च, 2020: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु 22 मार्च, 2020 को जनता कफ्र्यू लगाया जायेगा जिसके अन्तर्गत रेलवे प्रशासन द्वारा 22 मार्च, 2020 को गाड़ियों का संचलन निरस्त किया गया है, जो निम्नवत हैः-
सवारी गाड़ियों का निरस्तीकरण-
22 मार्च, 2020 को 00ः00 बजे से (21/22 मार्च, 2020 की मध्य रात्रि से) 22 मार्च, 2020 को 22ः00 बजे तक पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के महत्वपूर्ण स्टेशनों यथा- गोरखपुर, लखनऊ जं., बस्ती, गोण्डा, बुढ़वल, सीतापुर, मनकापुर, नौतनवा, नानपारा, बहराइच, आदि से प्रस्थान करने वाली सभी सवारी गाड़ियां निरस्त रहेगी। यद्यपि 22 मार्च, 2020 को 07.00 बजे तक रन में रहने वाली सवारी गाड़ियों का संचलन गंतव्य तक किया जायेगा।
मेल/एक्सप्रेस एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ियों का निरस्तीकरण-
22 मार्च, 2020 को 04.00 बजे से लेकर 22.00 बजे के मध्य पूर्वोत्तर रेलवे के सभी स्टेशनों यथा- गोरखपुर, लखनऊ जं., बस्ती, गोण्डा, बुढ़वल, सीतापुर, मनकापुर, नौतनवा, नानपारा, बहराइच, आदि से प्रस्थान करने वाली निम्नलिखित कुल 33 गाड़ियों का संचलन निरस्त रहेगा।
14234 प्रयाग- मनकापुर एक्सप्रेस
15069 गोरखपुर-ऐशबाग इंटरसिटी
19410 गोरखपुर- अहमदाबाद एक्सप्रेस
12583 लखनऊ जं0 -आनन्द विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस
12531 लखनऊ- गोरखपुर इंटरसिटी एक्सपे्रस
15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस
82501 तेजस एक्सप्रेस
11056 गोरखपुर’-एलटीटी एक्सप्रेस
12104 लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस
12511 गोरखपुर-तिरूवंतपुरम राप्तीसागर एक्सप्रेस
14214 गोण्डा-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस
15028 गोरखपुर -हटिया मोर्या एक्सप्रेस
18202 नौतनवा- दुर्ग एक्सप्रेस
15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस
22453 लखनऊ – मेरठ सिटी इन्टरसिटी एक्सप्रेस
15204 लखनऊ – बरौनी एक्सप्रेस
12003 लखनऊ – नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस
12179 लखनऊ – आगरा फोर्ट इन्टरसिटी
15103 गोरखपुर- मडुवाडीह एक्सप्रेस
12532 लखनऊ-गोरखपुर इन्टरसिटी
15070 ऐशबाग-गोरखपुर इन्टरसिटी
12555 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस
11110 लखनऊ-झाॅसी इन्टरसिटी
15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस
15205 लखनऊ-मदन महल चित्रकूट एक्सप्रेस
12571 गोरखपुर-आनंदविहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस
11016 गोरखपुर- एलटीटी कुशीनगर एक्सप्रेस
12533 लखनऊ- सीएसएमटी पुष्पक एक्सप्रेस
15054 लखनऊ- छपरा एक्सप्रेस
12541 गोरखपुर-एलटीटी संत कबीरधाम एक्सप्रेस
12229 लखनऊ- नई दिल्ली लखनऊ मेल
15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस
दिनांक 22 मार्च 2020 को निम्नलिखित गाड़ियाॅ जो अपने स्टेशन से समयानुसार चलेगी।
12108 लखनऊ एलटीटी एक्सप्रेस
15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चैरीचैरा एक्सप्रेस
15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी एक्सपे्रस
15043 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस
19022 लखनऊ- बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु विभिन्न प्रयास किये जा रहे है। जिसके अनुपालन में लखनऊ जं0, गोण्डा जं0, गोरखपुर जं0 एवं बस्ती स्टेशनों पर राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की सहायता से मुम्बई एवं पुणे से आने वाली टेªनों से उतरने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है।
कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को फैलाव को रोकने के लिये स्टेशनों पर भीड़ एकत्र न होने एवं सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु पी.आर.एस.काउन्टर से जारी टिकट के रिफण्ड नियम में रियायत की गई है।
ई-टिकट के नियम यथावत रहेंगे तथा यात्रियों को टिकट रिफण्ड हेतु स्टेषन जाने की आवष्यकता नही है। यह रियायत 21 मार्च, 2020 से 15 अप्रैल,2020 तक यात्रा अवधि पर लागू होगा।
यदि 21 मार्च से 15 अप्रैल, 2020 के बीच रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी निरस्त की गई है तो यात्रा तिथि से 45 दिन तक काउण्टर पर टिकट जमा कर रिफण्ड प्राप्त किया जा सकता है। यदि गाड़ी निरस्त नही है और यात्री यात्रा करना नही चाहते हैं तो यात्रा तिथि से 30 दिन के अन्दर स्टेषन पर टिकट जमा कर टी.डी.आर.(टिकट डिपाजिट रिसिप्ट) प्राप्त कर सकते हैं और रिफण्ड प्राप्त करने के लिये स्टेषन पर टिकट जमा करने की तिथि से 60 दिन के अन्दर मुख्य दावा अधिकारी/मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक (दावा) कार्यालय में टी.डी.आर. जमा किया जा सकता है। यह रिफण्ड गाड़ी के आरक्षण चार्ट से वेरिफाई होने पर ही देय होगा ।
जो यात्री अपना टिकट 139 के माध्यम से निरस्त करते हैं वे यात्रा तिथि से 30 दिन के अन्दर काउण्टर से रिफण्ड प्राप्त कर सकते हैं।
यात्रियों को सुझाव दिया जाता है कि वे इस सुविधा का लाभ उठावे तथा स्टेशन न आकर कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकें ।