लखनऊ
रेलवे प्रशासन द्वारा दिनांक 23 मार्च 2020 को मैलानी-नानपारा मीटर गेज खण्ड पर ( 01 जुलाई 2019 से प्रचलित समय सारणी के अनुसार) सवारी गाड़ियों का पुनः संचलन शुरू किया जायेगा। जिसके अनुपालन में दिनांक 23 मार्च 2020 को पहली ट्रेन सं0 52251 बहराइच-मैलानी सवारी गाड़ी का संचलन बहराइच स्टेशन से प्रातः 11ः05 बजे किया जायेगा।
बहराइच-नानपारा-नेपालगंज रोड खण्ड पर भी गाड़ियाॅ 01 जुलाई 2019 से प्रचलित समय सारणी के अनुसार चलेगी।
परिचालनिक कारणों से दिनांक 23 मार्च 2020 को निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं रि-शिडयूलिंग किया गया है।
निरस्तीकरणः-
- 52250 मैलानी-बहराइच सवारी गाड़ी
- 52252 मैलानी-बहराइच सवारी गाड़ी
- 52254 तिकुनिया -बहराइच सवारी गाड़ी
- 52249 बहराइच-मैलानी सवारी गाड़ी
- 52255 तिकुनिया-मैलानी सवारी गाड़ी
- 52263 बहराइच-नेपालगंज रोड़ सवारी गाड़ी
रिशिड्यूलिंगः- - सवारी गाड़ी स0 52258 मैलानी से प्रातः 10.40 बजे के स्थान पर प्रातः11.15 बजे प्रस्थान करेगी। (35 मिनट रिशिड्यूल्ड)
- इसके अलावा रेलवे प्रशासन द्वारा लिए गये निर्णय के अनुसार दिनांक 21 मार्च 2020 एवं 22 मार्च 2020 को निम्नलिखित सवारी गाड़ियों को निरस्त किया जाता है।
- गाड़ी सं0 55074 एवं 55080 (गोरखपुर -नरकटियागंज)
- गाड़ी सं0 55029 एवं 55041 ( नरकटियागंज-गोरखपुर)
- गाड़ी सं0 55141 एवं 55059 (गोरखपुर -नौतनवा)
- गाड़ी सं0 55142 एवं 55058 (नौतनवा- गोरखपुर)
- गाड़ी सं0 75117 एवं 75118 (गोरखपुर -बढ़नी- गोरखपुर)
- गाड़ी सं0 75123 एवं 75124 (गोण्डा -बहराइच-गोण्डा)
- गाड़ी सं0 55064 (डालीगंज -सीतापुर)
- गाड़ी सं0 55065 ( सीतापुर-लखनऊ जं0)
- गाड़ी सं0 55037 (बुढ़वल -सीतापुर सिटी)
- गाड़ी सं0 55038 ( सीतापुर- बुढ़वल)