रेलवे ब्रेकिंग
गोरखपुर
रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व में मैलानी-नानपारा मीटर गेज खण्ड पर सवारी गाड़ियों का संचालन बन्द होने के फलस्वरूप बहराइच-नानपारा-नेपालगंज रोड मीटर गेज खण्ड पर सवारी गाड़ियों के संचालन समय में परिवतर्न किया गया था । 01 जुलाई,2019 से प्रचलित समय सारणी के अनुसार मैलानी-नानपारा मीटर गेज खण्ड पर 23 मार्च,2020 से सवारी गाडियों का पुनः संचलन शुरू किया जायेगा। बहराइच-नानपारा-नेपालगंज रोड खण्ड पर भी गाडियाँ 01 जुलाई,2019 से प्रचलित समय सारणी
के अनुसार चलेंगी।