बरेली
रेल मंत्रालय के विजन एवं वर्ष 2024 तक माल लदान दुगना करने के लक्ष्य को लेकर मंडल स्तर पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट ने गठन के बाद उद्योग जगत एवं व्यापरियों को बेहतर माल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराकर माल लदान में वृद्धि के प्रति सजगतापूर्वक प्रयास तेज कर दिए हैं। मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चल रहे इस यूनिट ने विभिन्न व्यापार समूहों एवं उद्योग से जुडे व्यापारियों के साथ नियमित समन्वय बनाते हुए व्यवसाय विकास इकाई ने आशातीत सफलता पाई है। यूनिट की पहल का प्रयास ही है की पारम्परिक माल लदान के साथ ही अन्य माल लदान को रेल परिवहन की ओर व्यापारियों ने रेल के माध्यम से माल परिवहन में रूचि दिखाई है।
मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह ने बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट कार्यकलापों के मद्देनजर बताया कि बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट, इज्जतनगर के अथक एवं विशेष विपण प्रयासों के फलस्वरूप माह अगस्त 2020 में पिछले वर्ष की तुलना में माल लदान में 21.5 प्रतिशत वृद्धि तथा आय में 17.82 प्रतिशत की वृद्धि की अर्थात पिछले वर्ष में 58 रेक की तुलना में इस वर्ष 70.5 रेक तथा आय में पिछले वर्ष 9,09,28,637 की तुलना में 10,71,31,649 आय हुई। उन्होंने आशा व्यक्त की कि बिजनेस डेवलेपमेंट यूनिट के सफल प्रयासों के परिणाम शुरूआती दौर में ही बड़े उत्साहवर्द्धक रहे हैं। निःसन्देह मंडल पर माल लदान को बढ़ाने के लिए उठाये जा रहे कदमों के दूरगामी परिणाम होंगे तथा निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने में पूर्णरूपेण सफलता मिलेगी।