देश

रेलवे ब्रेकिंग, मंडुवाडीह-काठगोदाम पार्सल विशेष गाड़ी के फेरे बढ़े जाने समय और फेरे।

बरेली

रेल मंत्री द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार प्रत्येक क्षेत्रीय रेलवे प्रतिदिन अपने क्षेत्र में एक पार्सल स्पेशल गाड़ी का संचलन करेगी। इससे लोगो को आवश्यकता के अनुसार कम मात्रा में भी सामान पहुचाने या मांगने में सुविधा मिलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा मंडुवाडीह से काठगोदाम के बीच एक पार्सल स्पेशल गाड़ी 8 अप्रैल से 15 अप्रैल, 2020 तक प्रतिदिन चलाई जानी थी अब रेल प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि पार्सल स्पेशल गाड़ी को 25 अप्रैल, 2020 तक चलाया जायेगा। जिसमें एक वी.पी.यू. तथा एक एस.एल.आर. होगा।

पार्सल ट्रेन संख्या एन. ई. आर.-01  मंडुवाडीह-काठगोदाम पार्सल विशेष गाड़ी 8, 10, 12 एवं 14 अप्रैल,2020 को मंडुवाडीह से 6 बजे प्रस्थान कर गाजीपुर सिटी से 07.05 बजे, बलिया से 08.05 बजे, छपरा से 09.25 बजे, सीवान से 10.20 बजे, देवरिया सदर से 11.25 बजे, गोरखपुर से 12.25 बजे, बस्ती से 13.15 बजे, गोंडा में 14.20 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 16.30 बजे, बरेली से 19.30 बजे, रामपुर से 20.15 बजे, रुद्रपुर सिटी से 21.05 बजे तथा लालकुआं से 21.35 बजे छूटकर काठगोदाम 22.00 बजे पहुंचेगी ।
पार्सल ट्रेन संख्या एन.ई.आर.-02 काठगोदाम-मंडुवाडीह पार्सल विशेष गाड़ी 9, 11, 13 एवं 15 अप्रैल, 2020 को काठगोदाम से 06 बजे, लालकुआं से 06.30 बजे, रुद्रपुर सिटी से 07.00 बजे, रामपुर से 07.50 बजे, बरेली से  08.40 बजे, लखनऊ ( उत्तर रेलवे) से 11.40 बजे, गोंडा में 13.45 बजे, बस्ती से 14.50 बजे, गोरखपुर से 15.45 बजे, देवरिया सदर से 16.40 बजे, सीवान से 17.45 बजे, छपरा से  19.05 बजे, बलिया से 20.00 बजे तथा गाजीपुर सिटी से 21.00 बजे छूटकर मंडुवाडीह 22.00 बजे पहुंचेगी। 

यह सुविधा पूर्वोत्तर रेलवे के सभी प्रमुख शहरों जैसे कि वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, गोण्डा, लखनऊ, बरेली, रामपुर इत्यादि में पार्सल बुक कराने की सुबिधा उपलब्ध है। यहाँ यह स्पष्ट किया जाता है कि रेलवे द्वारा संचालित विशेष पार्सल गाड़ी रेलवे के व्यक्तिगत माल ढुलाई के लिए नहीं है। इस पार्सल गाड़ी का सभी व्यापारी अपने पार्सल बुक कर भेजने एवं मंगाने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर श्री दिनेश कुमार सिंह ने इज्जतनगर मंडल के सेवित क्षेत्र के सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वे विशेष पार्सल टेªन से अपना सामान मगाने एवं भेजने के लिए इस सुविधा का लाभ उठायें। श्री सिंह ने बताया कि मंडल के काठगोदाम, लालकुआं एवं रुद्रपुर सिटी रेलवे स्टेशनों पर पार्सल बुक कराने की सुविधा उपलब्ध है।

Ad
To Top