अन्य

रेलवे ब्रेकिंग–:भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित किए गए RPF निरीक्षक अशरफ सिद्दीकी,

लखनऊ
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक अशरफ सिद्दीकी को स्वतंत्रता दिवस पर सराहनीय सेवा के लिए ‘‘भारतीय पुलिस पदक‘‘ (IPM) प्रदान किया गया है।
श्री अशरफ सिद्दीकी, रेलवे सुरक्षा बल में उपनिरीक्षक के पद पर 1996 में चयनित होकर पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न मण्डलों में तैनात रहकर अधिसूचना शाखा में अपना अहम योगदान दिया। इन्होने वर्ष 2007 से 2015 तक केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) में प्रतिनियुक्ति पर गाजियाबाद एवं लखनऊ में तैनात रहे तथा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व झारखण्ड के कई महत्वपूर्ण एवं हाई प्रोफाईल हत्या व आर्थिक एवं नक्सल मामलों का सफल खुलासा किया । जिसके परिणास्वरूप अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा हुई। वर्ष 2016 में वाराणसी मण्डल में अपराध आसूचना शाखा/निरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल की तैनाती के दौरान रू. 36,00,000 की रेल सम्पत्ति चोरी मामले का उद्भेदन कर कुल 24 अपराधियों को सजा दिलाई गयी। वर्तमान में इनके द्वारा आधुनिक तकनीक ¼PRABAL,CCTNS/ICJS½ के माध्यम से अवैध टिकटिंग पर विशेष निगरानी रखते हुए अवैध टिकट व्यापार करने वालों एवं रेलवे सम्पत्ति व रेलवे में अन्य अपराधों को अन्जाम देने वाले अपराधियों के विरूद्ध अपनी नई सोच एवं तकनीक के आधार पर अपराध नियंत्रण करने हेतु सार्थक प्रयास किये गये। श्री सिद्दीकी द्वारा रेलवे की कार्यप्रणाली पर ज्ञानवर्द्धक पुस्तक ‘‘रेलवे सुरक्षा बल व रेल दर्शन‘‘ लिखी गयी है, जो रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों के लिए महत्वपूर्ण योगदान है। श्री अशरफ सिद्दीकी द्वारा किये गये कार्यों के प्रति निष्ठा एवं लगन व तत्परता को देखते हुए सराहनीय सेवा के लिए ‘‘भारतीय पुलिस पदक‘‘ (IPM) से सम्मानित किया गया ।

Ad
To Top