अन्य

रेलवे ब्रेकिंग–: बैलास्ट भरने जा रही ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे बड़ा हादसा टला।

लालकुआं
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से सटी हुई रेलवे की बैलास्ट साइडिंग में खाली बोगियों को प्लेसमेंट करते समय दो बैलास्ट बॉक्स रेल पटरी से उतर गए जिससे बड़ा हादसा होते होते बचा इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।


बताया जाता है कि उक्त रैक लाल कुआं से बैलास्ट भरने के बाद कानपुर को जाने वाली थी।घटना के बाद पहुंचे रेल अधिकारियों एवं ई आर टी की टीम ने रेल पटरी से उतरे हुए डिब्बे को पुनः चढ़ाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम को लाल कुआं से 27 डिब्बों की मालगाड़ी गिट्टी भरने के लिए स्लीपर फैक्ट्री और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की साइडिंग के बगल में स्थित रेलवे बैलास्ट साइडिंग को प्लेसमेंट की जा रही थी । इस दौरान मालगाड़ी के तकनीकी कारणों के चलते दो डिब्बे पटरी से उतर गए ।आनन-फानन में चालक द्वारा मामले की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी ।

जिसके बाद रेल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।तथा उन्होंने इस घटना की सूचना इज्जत नगर स्थित मुख्यालय को दी समाचार लिखे जाने तक रेलगाड़ी के डिब्बों को पटरी पर लाने के प्रयास किए जा रहे थे। मालगाड़ी के डिब्बों के उतरने से रेलवे विभाग में हड़कंप मचा है।
रेलवे स्टेशन के प्रबंधक नीरज कुमार ने बताया कि मालगाड़ी के खाली रैक को बैलास्ट साइडिंग में भेजा जा रहा था जिसके कारण यह घटना घटी अलबत्ता मेन लाइन को किसी भी तरीके की कोई क्षति नहीं पहुंची है तथा देहरादून काठगोदाम विशेष सवारी गाड़ी पर इस घटना का कोई असर नहीं पड़ा है।घटना कैसे हुई या जांच में ही पता चल सकता है।

Ad
To Top