गोरखपुर
रेल मंत्रालय ने अखबारों में छपे भ्रामक भर्ती संबंधित विज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए जांच प्रारंभ करा दी है।तथा रेलवे ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि रेलवे में भर्ती हेतु विज्ञापन केवल भारतीय रेलों द्वारा प्रकाशित कराया जाता है। रेलवे में ग्रुप सी एवं ग्रुप डी की विभिन्न श्रेणियों में भर्ती के लिए भारतीय रेल पर 21 रेलवे भर्ती बोर्ड (आर.आर.बी.) एवं 16 रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आर.आर.सी.) कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त भर्ती कार्य हेतु किसी अन्य एजेन्सी को नहीं लगाया गया है। रेलवे में रिक्तियों की सूचना पूर्ण विवरण के साथ सेन्ट्रलाइज्ड इम्प्लायमेंट नोटिफिकेशन में दी जाती है जिसका प्रकाशन इम्प्लायमेंट न्यूज/रोजगार समाचार में प्रकाशित कराया जाता है। राष्ट्रीय एवं स्थानीय दैनिक समाचार पत्रों में भी इण्डीकेटिव विज्ञापन प्रकाशित कराया जाता है।
विज्ञप्ति में बताया गया है कियोग्य अभ्यर्थियों से आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। सेन्ट्रलाइज्ड इम्प्लायमेंट नोटिफिकेशन रेलवे भर्ती बोर्ड/रेलवे रिक्रूटमेंट सेल के बेवसाइट पर प्रदर्शित रहता है। इस सन्दर्भ में स्पष्ट किया जाता है कि रेलवे ने भर्ती के लिए किसी भी प्राइवेट संस्था को अधिकृत नहीं किया है।
एक भ्रामक ‘न्यूज पेपर विज्ञापन‘ रेलवे के संज्ञान में आया है। सभी से अनुरोध है कि इस प्रकार के भ्रामक एवं फर्जी खबरों के झांसे में न आयें। रेलवे द्वारा फर्जी विज्ञापन की जांच शुरू कर दी गई है] जिम्मेदारों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी ।