देहरादून
उत्तराखंड सरकार के विशेष प्रयास से प्रवासियों उत्तराखंड के लोगों को लाने का सिलसिला लगातार जारी है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के लगातार प्रयास के चलते आज बेंगलुरु से ट्रेन संख्या 07351 बेंगलुरु लालकुआं सुपरफास्ट श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन को कर्नाटक मैं रह रहे उत्तराखंड वासियों कर्नाटक सरकार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बेंगलुरु रेलवे स्टेशन से प्रवासी उत्तराखंड वासियों को तालियों की गड़गड़ाहट के साथ करतल ध्वनि के बीच में इस ट्रेन को एक घंटा विलंब से 4:00 बजे करीब 11 सौ यात्रियों के साथ रवाना किया गया।
आज मंगलवार को श्रमिक स्पेशल एक घंटा विलंब से दोपहर 4:00 बजे बेंगलुरु रेलवे स्टेशन से रवाना हुई इस दौरान रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे के अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने प्रवासी उत्तराखंड वासियों का करतल ध्वनि से स्वागत करके ट्रेन पर बैठाया, तथा उन्हें रवाना किया।