उत्तराखण्ड

रेलवे ब्रेकिंग, बीके सिंह बने इज्जतनगर मंडल के ’’कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे’

बरेली


नवल कोरोन वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते लॉक डाउन के दौरान रेल संपत्ति की सुरक्षा एवं संरक्षण तथा 8000 से अधिक प्रवासी उत्तराखंडियों को सकुशल रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था करने के चलते लालकुआं रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक बीके सिंह को रेलवे मुख्यालय गोरखपुर ने कोरोना वारियर्स ऑफ द डे के रूप में उन्हें चुना।
रेलवे मुख्यालय ने श्री सिंह को प्रवासी उत्तराखंडीयों के लालकुआं तक श्रमिक विशेष गाड़ियों के आगमन के दौरान राजकीय रेलवे पुलिस, स्थानीय पुलिस, जिला प्रशासन व रेलवे के विभागों से समन्वय बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया तथा विभिन्न राज्यों से 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे 8036 यात्रियों को स्टेशन पर सुरक्षित उतार कर गंतव्य को भेजने में सहयोग करने, आपने अपने क्षेत्राधिकार में समय-समय पर रेलवे सुरक्षा बल बैरक एवं कार्यालयों को सेनिटाइज कराते हुए इसके अतिरिक्त इस विषम समय में 810 जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराया एवं उनके मध्य खाद्य सामग्री का वितरण किया। इन सराहनीय कार्यों के लिये इन्हें रेलवे मुख्यालय ने इज्जतनगर मंडल का ’’कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे’’ घोषित कर सम्मानित किया गया।

To Top