देश

रेलवे ब्रेकिंग–:बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के साथ नेस्ले ने बढ़ाए कदम, पहली खेप में मैगी रेल यातायात से पहुंची हावड़ा।

Bareilly

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल को नवगठित व्यवसाय विकास इकाई(बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट) के प्रयासों से 12 लाख रुपये से अधिक का माल लदान राजस्व प्राप्त हुआ है।
यह राजस्व नए यातायात के जरिए प्राप्त हुआ है क्योंकि इससे पूर्व यह माल सड़क परिवहन से परिवहन किया जाता रहा है।
वरिष्ठ वाणिज्यय प्रबंधक श्रीमती नीतू ने बताया कि 15 वीपीयू पार्सलवान द्वारा 3480 क्विंटल मैगी का लदान कर हल्दी रोड रेलवे स्टेशन से हावड़ा के संकरेल गुड्स यार्ड भेजा गया।


उन्होंने बताया कि इज्जतनगर मंडल को नए यातायात से रेलवे को 12 लाख 22 हजार तीन सौ पांच रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार वर्ष 2024 तक माल लदान को दुगना करने के लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक(डीआरएम)दिनेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व, में मंडल की व्यवसाय विकास इकाई का यह एक सार्थक प्रयास है।

To Top