लाल कुआं
लाल कुआं एवं बिंदुखत्ता के निवासियों को होगी परेशानी।5 मार्च रात्रि से सुबह तक लालकुआं से बिंदुखत्ता जाने वाला रेलवे फाटक रहेगा बंद।
रेलवे के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इज्जतनगर मंडल के लालकुआं स्टेशन यार्ड में किमी सं. 66/3-4 पर स्थित समपार संख्या 50 स्पेशल को सावधिक ओवर हालिंग एवं रेल पथ मरम्मत हेतु 5 मार्च, 2020 को रात्रि 10.00 बजे से अगले दिन 6 मार्च, 2020 को प्रातः 06.00 बजे तक बन्द रहेगा।
उक्त का वैकल्पिक मार्ग इंडियन आॅयल गेट पर स्थित समपार संख्या 44/ए से होगा। इस दौरान बाजार से बिंदुखत्ता को जाने वाले लोगों को इंडियन आयल की तरफ से जाना होगा