उत्तराखण्ड

रेलवे ब्रेकिंग–: बांग्लादेश पहुंच रहा है हल्दी रेलवे स्टेशन से लोड होकर छोटा हाथी,NER की मुहिम हो रही है सफल।

118 वाहनों की खेप बांग्लादेश भेज इज्जतनगर मंडल ने अर्जित किया साढ़े सोलह लाख से अधिक का राजस्व

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल ने 118 वाहनों की एक खेप को रेल परिवहन के जरिए पड़ोसी देश बांग्लादेश भेजकर साढ़े सोलह लाख रुपये से अधिक का माल लदान राजस्व अर्जित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) गन्ना कोल्हू संयंत्र में मिली रबर व प्लास्टिक, नौ कोल्हू प्लांट सीज।।

Bareilly

मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) दिनेश कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि गत बुधवार को एन.एम.जी यान से 118 टाटा मेगा एक्स.एल (छोटा हाथी) वाहनों की एक खेप को हल्दी रोड रेलवे स्टेशन से पड़ोसी देश बांग्लादेश के बेनापोल के लिए भेजा गया है और इस प्रेषण(कन्साइनमेंट) से मंडल ने 16 लाख 80 हजार तीन सौ बहत्तर रुपये का राजस्व अर्जित किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव) आदर्श आचार सहिता लगी. इस दिन होगी मतगणना।।

श्री सिंह ने व्यवसाय विकास इकाई (बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट) एवं उपसमितियों के अथक प्रयासों से प्राप्त हुए इस प्रेषण पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि इज्ज्तनगर मंडल स्थित माल गोदामों एवं लोडिंग साइट में रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार एवं व्यापारियों की अपेक्षाओं के अनुरूप माल लदान सुविधा सुदृढ़ की गई हैं और देश के विभिन्न गंतव्यों के अलावा पड़ोसी देश में भी रेल परिवहन सुविधा के जरिए लदान भेजा जा रहा है।

To Top