बरेली
वैश्विक महामारी के बाद लॉकडाउन के चलते बंद हुई रेल सेवाओं के बाद अब धीरे-धीरे रेलवे व्यवसायिक क्षेत्र में कदम तेजी से बढ़ा रहा है भारत सरकार के विजन एवं रेलवे बोर्ड के वर्ष-2024 तक माल लदान को दुगना करने के लक्ष्य को साधते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल ने एक बार फिर व्यवसायि गतिविधियों को आगे बढ़ाते हुए एक एनएमजी रेक में 125 टाटा ऐस (छोटा हाथी) का लदान कर हल्दी रोड स्टेशन से बेनापोल, बांग्लादेश के लिए भेजा गया। इज्जतनगर मंडल को प्राप्त इस यातायात से रु. 14,82,695 का रेल राजस्व की प्राप्ति हुई। इसके अलावा एक अन्य लदान में इज्जतनगर मंडल को एक रेक एनएमजी में 96 टाटा मेगा एक्स.एल. का लदान कर हल्दी रोड स्टेशन से चाँदमारी (असम) भेजने पर रेल प्रशासन को रु. 16,59,462 के राजस्व की प्राप्ति हुई।
मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह कहते हैं मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट टीम निरंतर सार्थक प्रयास कर रही है यह व्यवसाय गतिविधि पूर्व में अन्य स्रोतों से उक्त स्टेशन तक पहुंची थी लेकिन टीम के प्रयास से अब व्यवसायिक उद्यमियों का भी रुझान रेलवे की ओर हुआ है।