बरेली
पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल माल लदान को वर्ष 2024 तक दोगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये अनेक प्रयास किये जा रहे है। उद्योग जगत को बेहतर माल लदान की सुविधाएं प्रदान कर उन्हें रेल परिवहन की ओर आकर्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के यांत्रिक कारखाना, इज्जतनगर में न्यूली माॅडिफाइड गुड्स (एन.एम.जी.) वैगन तैयार किये जा रहे है जिनमें कार एवं अन्य आॅटोमोबाइल को एक जगह से दूसरी जगह तक आसानी से भेजा जा सकेगा।
रेलवे के अनुसार
एन.एम.जी. वैगन आंतरिक संसाधनों से तैयार किए जा रहे है। पुराने आई.सी.एफ. कोच जो यात्री गाड़ियों में प्रयोग के लिये अनुपयोगी हो चुके हैं उन्हें एन.एम.जी. रेक में परिवर्तित कर कार एवं अन्य आॅटोमोबाइल के परिवहन हेतु तैयार किया जा रहा है। इसके लिये पुराने आई.सी.एफ. कोचों के दरवाजों एवं खिड़कियों को पूरी तरह पैक करने के साथ ही अन्य आवश्यक सुधार किये जा रहे है जिससे आॅटोमोबाइल परिवहन बेहतर एवं संरक्षित रूप से हो सके।
यांत्रिक कारखाना, इज्जतनगर में अभी तक 60 एन.एम.जी. वैगन तैयार किए जा चुके हैं। आवश्यतानुसार इस कारखाने में एन.एम.जी. वैगन तैयार किए जाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
आॅटोमोबाइल जगत में कार सहित अन्य आॅटोमोबाइल के त्वरित एवं संरक्षित परिवहन की मांग के संदर्भ में एन.एम.जी. वैगन बहुत ही उपयोगी है। इसके माध्यम से कार एवं आॅटोमोबाइल का परिवहन सड़क मार्ग की तुलना में किफायती होने के साथ ही तीव्र एवं सुरक्षित होगा। इस प्रकार इज्जतनगर मंडल को अतिरिक्त माल लदान एवं फलस्वरूप अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति होगी।