अन्य

रेलवे ब्रेकिंग–: पारंपरिक माल लदान के लिए समिति हुई गठित, यह रहेंगे पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर में समिति के सदस्य।


भारतीय रेल वर्ष 2024 तक माल लदान को दोगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने और पारम्परिक माल लदान सहित अन्य प्रकार के माल लदान को रेल परिवहन की ओर आकर्षित करने के लिए आक्रामक विपणन नीति अपना रही है।
इस नीति के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल के लिए बुधवार को विभिन्न व्यापार समूहों एवं उघोग से जुड़े लोगों के साथ नियमित समन्वय बनाए रखने तथा उन्हें रेल प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में अवगत कराने के उद्देश्य से व्यवसाय विकास इकाई(बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट) का गठन किया है।
जिसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रास्ट्रक्चर आशीष कुमार अग्रवाल के पर्यवेक्षण में समिति गठित की गई है जिसमें समिति के संयोजक वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार सिंह को नवगठित इकाई का संयोजक बनाया गया है और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती नीतू,वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक अमित गोयल,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर नवीन कुमार सिंह तथा वरिष्ठ मंडल इंजीनियर अखिलेश कुमार त्रिपाठी को सदस्य बनाया गया है।

Ad
To Top