लाल कुआं
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष प्रयास से प्रवासी उत्तराखंडीयों का आना लगातार जारी है सोमवार की रात्रि में पूना से चलकर एक विशेष श्रमिक स्पेशल ट्रेन बुधवार की रात्रि को लाल कुआं रेलवे स्टेशन पहुंची जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग करके सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं राज्य परिवहन निगम की बसों के द्वारा करीब 14 सौ प्रवासी को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर सभी यात्रियों को भोजन आदि की भी व्यवस्था की।
25 तारीख की रात्रि 10:00 बजे पूना रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 017 76 पूना लालकुआं श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई जो बुधवार रात्रि को 12: 52 मिनट पर लाल कुआं रेलवे स्टेशन पहुंची 1676 किलोमीटर का सफर करने वाली 24 कोचों की उक्त ट्रेन पुणे से लालकुआ के बीच 10 रेलवे स्टेशनों पर रुकते हुए 25 घंटे 25 मिनट पर यहां पहुंची।