हल्द्वानी
उत्तराखंड में रेल सेवाओं को लॉकडाउन के बाद संचालन में कोई खास प्रोग्रेस होते हुए नहीं दिख रही है काठगोदाम से देहरादून चलने वाली विशेष काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस में पर्याप्त संख्या में यात्री ना मिलने के कारण यह ट्रेन नाम मात्र के यात्रियों को लेकर चल रही है।
शनिवार को काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन के लिए मात्र 115 लोगों ने यात्रा की वही देहरादून से काठगोदाम के लिए मात्र 126 यात्री ट्रेन में सवार हुए।
आंन लॉक के बाद रेल प्रशासन ने हालांकि यात्रियों की संख्या में इजाफा होने की संभावना व्यक्त की थी लेकिन जिस तरह से काठगोदाम देहरादून विशेष स्पेशल ट्रेन में यात्री मिल रहे हैं इससे नहीं लगता है कि इस ट्रेन सेवा को आगे भी बढ़ाया जा सके कुल मिलाकर रेलवे के लिए देहरादून काठगोदाम रेल सेवा घाटे का सौदा ही कहा जाएगा।