राज्य में एक और ट्रेन संचालन को लेकर के प्रयास तेज हो गए हैं बीते रोज 40 नई ट्रेनों में दून से कोटा तक जाने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को लेकर के आदेश जारी होने के बाद रेलवे ने तैयारी तेज कर दी है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि 10 तारीख से इन ट्रेनों के रिजर्वेशन प्रारंभ हो जाएंगे तथा उक्त ट्रेनों का संचालन 12 सितंबर से प्रारंभ हो जाएगा।
गौरतलब है कि वैश्विक महामारी के चलते 24 मार्च से पूरे देश में ट्रेन का संचालन बंद हो गया था जिसके चलते राजधानी दून से चलकर निजामुद्दीन होते हुए कोटा जाने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस का भी संचालन बंद था सरकार धीरे-धीरे रेल संचालन को लेकर हर राज्य से मशवरा ले रही है तथा उसके बाद ट्रेन संचालन पर सहमति बन रही है।