देश

रेलवे ब्रेकिंग, गोरखपुर काठगोदाम, विशेष पार्सल ट्रेन कल से

गोरखपुर,
मडुवाडीह काठगोदाम विशेष पार्सल ट्रेन चलाने के बाद रेलवे प्रशासन ने कोविड -19 के संक्रमण के चलते देश में 3 मई तक लागू लाकडाऊन के दौरान खाद्य सामग्री सहित अन्य आवश्यक सामानों का परिवहन को लेकर गोरखपुर से काठगोदाम एक विशेष पार्सल यान ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है​।

इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे परिक्षेत्र में भी पार्सल विशेष गाड़ियां संचालित की जा रही हैं। 00553 गोरखपुर- काठगोदाम पार्सल विशेष गाड़ी गोरखपुर से 16,18,20,22 एवं 24 अप्रैल को गोरखपुर से 7 बजे प्रस्थान कर बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली,रामपुर, रुद्रपुर सिटी एवं लालकुआं स्टेशनों पर रुकती हुई काठगोदाम 19.00 बजे पहुंचेगी।
इसी प्रकार 00554 काठगोदाम- गोरखपुर पार्सल विशेष गाड़ी 17,19,21,23 एवं 25 अप्रैल 2020 को काठगोदाम से 07.00 बजे प्रस्थान कर लालकुआं, रुद्रपुर सिटी, रामपुर, बरेली, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकते हुए गोरखपुर 19.00 बजे पहुंचेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे परिक्षेत्र में पार्सल विशेष गाड़ियों से लोग आवश्यकतानुसार कम मात्रा में भी सामान भेज एवं मंगा सकेंगे। यह सुविधा पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख नगरों-गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली एवं रामपुर आदि में उपलब्ध होगी।
रेलवे ने सभी इच्छुक व्यापारियों, संस्थाओं एवं व्यक्तियों से अपील है कि वे रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधा का लाभ उठायें।

Ad
To Top
-->