
काठगोदाम
दिल्ली से चलकर काठगोदाम पहुंची12040 शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन मैं यात्री के छूटे हुए बैग को रेलवे सुरक्षा बल के सिपाही द्वारा यात्री को वापस करने पर यात्री ने काफी राहत महसूस की यात्री ने बैग पाकर रेलवे सुरक्षा बल के सिपाही का आभार जताया।
मंगलवार को रेलवे स्टेशन काठगोदाम पर तैनात आन ड्यूटी कान्स0 आफताब हुसैन को गाड़ी सं0 12040 की चेकिंग के दौरान कोच सी-3 मे बर्थ नं0. 47 पर 01 अदद साईड बैग मिला जिसे सिपाही ने सुरक्षा बल पोस्ट में लाकर जमा कर दिया।
रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम के प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार ने बताया कि जब उस बैग की जांच की गई तो उसमें 01 अदद मोबाईल चार्जर 01 अदद मोबाईल एवं अन्य सामान एवं दस्तावेज मिले। कुछ समय पश्चात एक व्यक्ति नाम पता सुरज जोशी पुत्र हरीश जोशी हीरागढ़ दलिप सिंह मल्ला ब्यूरा काठगोदाम जिला नैनीताल 9560921736 आये और बताया कि मै दिल्ली से काठगोदाम गाड़ी सं0 12040 में बर्थ सं0 47 पर यात्रा कर रहा था पीएनआर नं0 2536831651 है। एवं गाडी़ के काठगोदाम पहुंचने पर उतरते समय मै अपना साईड बैग भूल गया। जिसके बाद उक्त व्याक्ति को कान्स द्वारा पाया हुआ साईड बैग दिखाया गया। जिसे उनके द्वारा बैग को अपना बताया रेलवे सुरक्षा बल ने जांच के बाद यात्री का टिकट एवं आधार कार्ड की सत्यापित छायाप्रति लेकर तस्दीक कर सहायक उपनिरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट के सामने यात्री को सकुशल वापस कर दिया।
यात्री के अनुसार बैग की कीमत करीब 6000/- रुपए है यात्री सूरज जोशी ने अपना बैग पा कर रेलवे सुरक्षा बल का आभार जताया।
