पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा करोना वायरस के संक्रमण के दौरान भी बेहतर कार्य करने वाले रेलकर्मियों का उत्साह बढ़ाया जा रहा है। उसके अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मंडलों इज्जतनगर, लखनऊ एवं वाराणसी से प्रतिदिन एक-एक रेलकर्मियों को ’’करोना वारियर आफ द डे’’ से सम्मानित किया जा रहा है।
इसी क्रम में 03 अप्रैल, 2020 को इज्जतनगर मंडल के कोचिंग डिपो, रामनगर में कार्यरत मास्टर क्राफ्टमैन श्री भोपाल सिंह को मंडल का कोरोना वारियर ऑफ द डे घोषित किया गया। श्री भोपाल सिंह द्वारा विशेष रूचि लेते हुए लगनशीलता एवं कर्तव्य परायणता से कार्य करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु नये चादरों से फेस मास्क तैयार किया जा रहा है। तैयार मास्क इज्जतनगर मंडल के इंजीनियरिंग विभाग के रेलकर्मियों को 1448 , विद्युत विभाग के रेलकर्मियों को 75 , सवारी माल डिब्बा के रेलकर्मियों को 120 , काठगोदाम के स्थानीय लोगों को 50 अदद तथा कंट्रोल रूम के रेलकर्मियों को प्रदान किया गया।
लखनऊ मंडल के कोचिंग डिपो, ऐशबाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर श्री उदयराज मीना ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु ’’फुट पेडल वेस्ड कान्टैक्टलेस हैंड वास सिस्टम’’ विकसित कर बनाने में अपना अहम योगदान दिया है। इनके प्रयास से 04 अदद हैडवास सिस्टम बनाकर लखनऊ जं. लाबी, सीतापुर लाबी, टीआडी डिपो, एवं कोचिंग डिपो, ऐशबाग में लगाया गया। जिसके लिये श्री उदय राज मीणा को लखनऊ मंडल का ’’कोरोना वारियर आफ द डे’’ घोषित किया गया।
इसी क्रम में वाराणसी मंडल के कोचिंग डिपो, छपरा में कार्यरत पेन्टर श्री मान सिंह यादव ने कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु ’’कान्टेक्टलेस हैडवाश सिस्टम बनाने में महत्पपूर्ण भूमिका अदा की। इसके अतिरिक्त श्री मान सिंह यादव ने ’’कोविड-19 आइसोलेशन कोच’’ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसे देखते हुए इन्हे कोरोना वारियर आफ द डे के सम्मान से सम्मानित किया गया।
रेलकर्मियों के उत्साहवर्धन हेतु यह सम्मान आगे भी दिया जाता रहेगा। पूर्वोत्तर रेलवे को इन कर्मचारियों पर गर्व है।