देश

रेलवे ब्रेकिंग, कोरोना वायरस के चलते रेलवे भी हटा रहा है वता नुकूलित कोचों से कंबल, रेल अधिकारियों की हुई आज अहम बैठक

रेलवे ब्रेकिंग

गोरखपुर
कोरोना वायरस के चलते रेल महकमा रविवार को भी पूरी तरह से सक्रिय रहा पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक की अध्यक्षता में आज आयोजित वरिष्ठ रेल अधिकारियों की बैठक में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु पूर्वोत्तर रेलवे पर वातानुकूलित कोचों से कम्बल एवं पर्दों की सुविधा अस्थायी रूप से हटाने का निर्णय लिया गया है। वातानुकूलित कोचों से 25 मार्च, से सभी कम्बल हटा दिये जायेंगे। फिलहाल 16 से 24 मार्च, 2020 तक मांग के आधार पर कम्बल केयर टेकर द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे। वातानुकूलित कोचों में बेड रोल के अन्तर्गत कम्बल छोड़कर अन्य सुविधायें (02 बेडशीट, कवर सहित तकिया एवं 01 तौलिया) उपलब्ध रहेगी। इस दौरान यात्रीगण अपनी सुविधा के अनुसार अपना कम्बल ले जा सकते है। इससे संक्रमण की संभावना नहीं रहेगी। रेल प्रशासन द्वारा यह निर्णय यात्रियों के हित में लिया गया है।

कोरोना वायरस की रोकथाम के क्रम में गाड़ियों एवं स्टेशन परिसर में सेनीटाइजेशन एवं फ्यूमीगेशन का कार्य किया जा रहा है एवं स्टेशनों पर जनसम्बोधन प्रणाली के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव हेतु रेल यात्रियों को सजग एवं जागरूक किया जा रहा है।

To Top
-->