उत्तराखण्ड

रेलवे ब्रेकिंग–: किच्छा टनकपुर,सितारगंज के वाहन चालकों के लिए है मतलब की खबर, इस तारीख को ओवरहालिंग के चलते बंद रहेगा रेलवे समपार।

बरेली
किच्छा से टनकपुर जाने वाले यात्रियों के लिए यह खबर महत्वपूर्ण है पुलभट्टा के समीप किच्छा सितारगंज रेलवे समपार ओवरहालिंग के चलते 29 अगस्त को सुबह से शाम तक बंद रहेगा। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इज्जतनगर मंडल के किच्छा-बहेड़ी स्टेशनों के मध्य किमी सं. 42/3-4 पर स्थित समपार संख्या 36 स्पेशल (सितारगंज रोड) को सावधिक ओवर हालिंग एवं रेल पथ मरम्मत हेतु 29 अगस्त को प्रातः 08.00 बजे से सायं 06.00 तक सड़क यातायात हेतु बन्द रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) महिला पर फिर गुलदार का हमला गंभीर महिला एयरलिफ्ट कर एम्स भेजी गई ।

उक्त समपार का वैकल्पिक मार्ग भानगा गाँव, नैनीताल रोड पर स्थित समपार संख्या 35 से होगा। शासन ने सड़क उपयोगकर्ताओं को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है।

Ad Ad
To Top