हल्द्वानी
नोवल कोरोना वायरस के कारण उत्तराखंड में लॉक डाउन के दौरान फंसे बिहार प्रांत के अप्रवासियों को लेकर एक विशेष श्रमिक स्पेशल ट्रेन कल रात्रि को 8:00 बजे काठगोदाम रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी।
मिली जानकारी के अनुसार 0 5328 काठगोदाम बापूधाम मोतिहारी श्रमिक स्पेशल ट्रेन 5 जून शुक्रवार को काठगोदाम रेलवे स्टेशन से 8:00 बजे रात्रि मैं चल कर बरेली सिटी,बरेली जंक्शन,सीतापुर,गोंडा,गोरखपुर, नरकटियागंज,बेतिया होते हुए सुबह 10:45 पर बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी।18 कोच की उक्त ट्रेन 14 घंटे 45 मिनट पर काठगोदाम से मोतिहारी का समय तय करेगी।