हल्द्वानी
पूर्वोत्तर रेलवे के रेलकर्मियों द्वारा कोविड-19 के कारण लाॅकडाउन आदि जैसी आपातस्थिति को ध्यान में रखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों को अपनाने के साथ आवश्यक सामग्री को यथा स्थान पहुॅचाने हेतु मालगाड़ियों, पार्सल गाड़ियों के संचलन, कोचों को आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित करने , सैनिटाइजर, फेस मास्क बनाने के विभिन्न कार्यों के साथ जन-कल्याणकारी कार्य पूरे मनोयोग से किया जा रहा है। ऐसे आपात समय में रेलकर्मियों को प्रोत्साहन देने व इनके मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से लाॅकडाउन अवधि में प्रतिदिन रेलकर्मियों को ’’कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे’’ का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है। इसी कड़ी में इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम स्टेशन पर सीनियर सेक्शन इंजिनियर/विद्युत के पद पर पदस्थापित राम कुमार, ने आइसोलेशन वार्ड में बदले गये 10 कोचों में मात्र एक दिन में मोनों ब्लाक सेेल बदलने, मोबाइल चार्जर प्वाइंट, लाइट एवं इमरजेन्सी लाइट फीटिंग, फैन की फीटिंग तथा कोच के विद्युत उपकरणों की सफाई कराकर उन्हें चालू हालत में तैयार कराया। श्री राम कुमार द्वारा किया गया। जिसके लिये श्री राम कुमार को ’’कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे’’ घोषित किया गया।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा लाॅकडाउन अवधि में इस तरह के सराहनीय कार्य करने वाले रेलकर्मियों पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाता रहेगा।पूर्वोत्तर रेलवे को अपने इन कर्मचारियों पर गर्व है।




