बरेली
कोरोना वाइरस (कोविड-19) के संक्रमण के फैलाव को रोकने की दृष्टि से तथा रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्मों पर अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल ने के काठगोदाम, रुद्रपुर सिटी, लालकुआं, हल्द्वानी, काशीपुर, पीलीभीत, कासगंज, कन्नौज, फर्रुखाबाद एवं बरेली सिटी रेलवे स्टेशनों पर 19 मार्च, 2020 (00.01 बजे) से प्लेटफार्म टिकट की दर रु. 10 से रु. 50 अगली सूचना तक कर दी है। मंडल रेल प्रबंधक श्री दिनेश कुमार सिंह ने सभी रेल यात्रियों एवं रेल उपयोगकत्र्ताओं से अपील की है कि वे कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए रेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों में अपने महत्वपूर्ण सहयोग रेल प्रशासन प्रदान को प्रदान करें। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देशनों का अनुपालन करते हुए अत्यंत आवश्यकता पड़ने पर ही टेªन यात्रा करें और रेलवे प्लेटफार्मों पर बेवजह जाने से बचें।