हल्द्वानी
कोरोना काल के चलते बंद हुई इज्जत नगर डिवीजन की रेलगाडी एक जून से फिर पटरी पर दौड़ेगी रेल प्रशासन ने काठगोदाम से देहरादून तक दिन में एक स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रयास किया है जिसके तहत 02092 काठगोदाम से देहरादून के बीच एक स्पेशल ट्रेन सुबह चलेगी।रेलवे के अनुसार मंगल, बुध, शुक्र, शनि, रविवार को यह ट्रेन सुबह 5:30 से काठगोदाम रेलवे स्टेशन से रवाना होकर 5:47 पर हल्द्वानी 6:21 पर लाल कुआं 6:45 पर रुद्रपुर तथा 7:47 पर रामपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी इसके बाद यह ट्रेन 8:30 पर मुरादाबाद 9:55 पर नजीमाबाद 11:13 पर हरिद्वार होते हुए दिन में 12:30 पर देहरादून रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
वहीं से यह स्पेशल ट्रेन संख्या 02091 देहरादून से साम 3:45 पर काठगोदाम के लिए रवाना होगी जो 5:20 पर हरिद्वार 6:28 पर नजीमाबाद 8:00 बज करके 20 मिनट पर मुरादाबाद 8:58 पर रामपुर तथा 9:35 पर रुद्रपुर से चलकर या ट्रेन 10:40 पर लाल कुआं पहुंचेगी जिसके बाद यह ट्रेन 11:13 पर हल्द्वानी तथा 11:35 पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आएगी