उधमसिंह नगर

रेलवे ब्रेकिंग–: ई -टिकटिंग के अवैध कारोबार में एक को भेजा जेल।

लालकुआं
रेलवे सुरक्षा बल ने उधम सिंह नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध रूप से ई -टिकटिंग का कारोबार करने वाले एक युवक को गिरफ्तार करके उसका चालान किया युवक के पास से ₹19500 के टिकट भी बरामद हुए।
रेलवे सुरक्षा बल लालकुआं के प्रभारी निरीक्षक बीके सिंह ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि उधम सिंह नगर के दिनेशपुर क्षेत्र में स्पेशल गाड़ियों के परिचालन के दौरान रेलवे टिकटों का अवैध कारोबार हो रहा है जिस पर उप निरीक्षक आरके भारद्वाज, सुदर्शन थापा ,कांस्टेबल राजकुमार एवं विक्रांत सिंह ने पुख्ता सूचना के बाद दिनेशपुर के मोती बाजार क्षेत्र मे जीबी कंप्यूटर प्वाइंट पर छापा मारकर गौरंग जोद्दार उम्र 21 वर्ष पुत्र गणेश जोद्दार निवासी अमृत नगर दिनेशपुर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से रेलवे सुरक्षा बल टीम को ₹19500 के टिकट बरामद हुए।टीम ने ई टिकटिंग निकालने वाले कंप्यूटर सहित कई उपकरण जब्त कर उन्हें कब्जे में लिया श्री सिंह ने बताया कि गौरव जोद्दार को रेलवे अधिनियम की धारा 143 के अंतर्गत उसका चालान किया गया।

Ad Ad
To Top