लालकुआं
अहमदाबाद से उत्तराखंड के प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन शनिवार 16 मई सुबह 10:00 बजे लाल कुआं के लिए प्रस्थान करेगी 1400 प्रवासियों को ला रही उक्त ट्रेन
17 तारीख को सुबह तड़के लाल कुआं के प्लेटफार्म नंबर पांच पर पहुंचेगी ।
रेलवे ने हालांकिअपना शेड्यूल अभी जारी नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है ट्रेन अपनुे निर्धारित टाइम टेबल पर चलेगी।
नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण लॉकन के चलते गुजरात मे फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों को लाने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों से एक ट्रेन पूर्व में भी सूरत से काठगोदाम तक आई थी।जिसमें 10 28 प्रवासियों को उनके जनपदों तक पहुंचाया गया था।
राज्य में वापसी के लिए आज तक प्रवाशियो 2 लाख 12 हजार 718 रजिस्ट्रेशन हो चुके है।
87 हजार लोगों की हो चुकी है घर वापसी, अंतर्जनपदीय में अब तक 65 हजार लोगों जा चुके है अपने घर , अभी तक उत्तराखंड से बिहार , उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के लोगो को जल्द भेजेगे की भी सरकार कर रही है तै एकयारी
उत्तराखंड में लगभग 20 हजार है बिहार के प्रवासी, सरकार उन्हें उनके घर भेजने की तैयारी कर रही है, रेलवे से चल रही है वार्ता।