लालकुआं
अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से एक घंटा 40 मिनट विलंब से चली 090 65 अहमदाबाद लालकुआं श्रमिक स्पेशल ट्रेन 8:30 पर करीब 2 घंटे विलंब से अजमेर रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नए शेड्यूल के अनुसार ट्रेन शनिवार को 11:00 चलनी थी लेकिन उक्त ट्रेन रात्रि में 12:40 के लिए लाल कुआं को रवाना हुई।
करीब 14 सो प्रवासी उत्तराखंड यों को ला रही उक्त ट्रेन के 2 घंटा विलंब से चलने के कारण आज रविवार को इस ट्रेन के शाम को पहुंचने की संभावना है।