देश

रेलवे ब्रेकिंग, इज्जतनगर रेल कारखाना को मिला एक लाख का पुरस्कार, दिया पीएम केयर्स फंड को

जब से कोविड-19 कोरोना वैश्विक महामारी ने देश में दस्तक दी है तब से देश के हर कर्मचारी एवं नागरिक किसी ना किसी रूप में इससे निपटने के उपाय कर रहे हैं इसी की रोकथाम के लिए पूर्वोतर रेलवे की विभिन्न यूनिट्स ने एकजुट होकर इस महामारी से निपटने के लिए एक वृहद अभियान छेड़ रखा है।

जिससे जहां हर डिपार्टमेंट का मुख्यालय अपने कर्मचारियों की लगन एवं मेहनत से खुश है वही सराहनीय एवं उत्कृष्ट योगदान करने पर उससे पुरस्कृत भी कर रहा है। इसी कड़ी में इज्ज़तनगर कारखाना द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लगभग 5000 फेस मास्क, 700 लीटर हैण्ड सनीटाईजेर, सनीटाईजेशन टनल और 41 कोचों को आइसोलेशन कोचों में परिवर्तन का कार्य किया गया है. कारखाने द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए डाक्टर और अस्पताल स्टाफ के प्रोटेक्शन हेतु ‘कवरआल’ ड्रेस का भी निर्माण किया जा रहा है. कारखाने द्वारा उच्च गुणवत्ता की ऐसी 3750 ड्रेस की आपूर्ति की जानी है इसको देखते हुए इज्ज़तनगर कारखाने के कर्मचारियों को एक लाख का पुरस्कार मंडल मुख्यालय ने बीते रोज दिया था देश में आई इस आपदा को देखते हुए समस्त कारखाना कर्मियों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि इस राशि को प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड में जरूरतमंद लोगों के लिए दे दी जाय मुख्य कारखाना प्रबंधक राजेश अवस्थी द्वारा यह राशि, कारखाना कर्मियों की तरफ से, प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड में 10 अप्रैल को ट्रान्सफर कर दी गयी है.उल्लेखनीय है कि सभी कारखाना कर्मियों द्वारा एक दिन का वेतन (लगभग रु० 20 लाख) भी प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड में दिया जा रहा है ।

Ad
To Top