अन्य

रेलवे ब्रेकिंग, आज से ट्रैक मरम्मत को लेकर चरणबद्ध तरीके से बंद रहेंगे लालकुआं से काठगोदाम तक रेलवे समपार।

बरेली

कोविड-19 नोवल कोरोनावायरस में लॉकडाउन के चलते रेलवे अपने सभी कार्य को दुरुस्त कर लेना चाहता है जिससे आने वाले समय में रेल संचालन को लेकर के कोई परेशानी ना हो सके जिसको देखते हुए रेल प्रशासन ने रेल पटरियों का नियमित देखरेख करने के साथ उसको व्यापक रूप से दुरुस्त करने का भी फैसला लिया है इसके अलावा लाल कुआं से लेकर काठगोदाम तक अनेक समपार को भी ओवरहालिंग की जाएगी।
ट्रैक मरम्मत के चलते हल्द्वानी-लालकुआं के बीच रेलवे फाटकों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे कर यातायात बंद रखना होगा। 26 जून को गुमटी गेट और हल्दूचौड़ गेट के समपार एरिया बंद रहेंगे। इन एरिया के बदले आवागमन इंडियन ऑयल गेट और बेरीपड़ाव गेट से होगा। 27 जून को इंडियन ऑयल गेट और बेरीपड़ाव गेट के बदले आप लालकुआं चौराहा गेट और गुमटी, हल्दूचौड़ गेट और मोटाहल्दू गेट का इस्तमाल करें। 28 जून को मोटाहल्दू गेट और मोती नगर गेट मैं कार्य होने के चलते यह बंद रहेंगे, जिससे बेरीपड़ाव गेट और गोरापड़ाव गेट से आवागमन संचालित हो सकता है। 29 जून को गोरापड़ाव गेट और तीन पानी बाईपास एरिया बंद रहेंगे जिस कारण मोतीनगर गेट और आंवला चौकी गेट, शनिबाजार गेट का प्रयोग किया जा सकता है। 30 जून को आंवला चौकी गेट और शनिबाजार गेट रेलवे फाटक एरिया पर अनुश्रवण कार्य होगा। इसके चलते तीनपानी गेट,चोरगलिया को वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है।

Ad
To Top