हल्द्वानी।
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल की व्यवसाय विकास इकाई(बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट) के सदस्यों ने उत्तराखंड के व्यापारियों एवं उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों के साथ शनिवार को रेल मंडल के माल लदान स्थलों व प्रमुख रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया।

इस दौरान इकाई के सदस्यों ने प्रदेश के व्यापारी वर्ग एवं उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा माल लदान हेतु रेल परिवहन का प्रयोग करें और उन्हें यह अवगत कराया कि उनकी सुविधा के लिए छोटी-छोटी माल गाड़ियों का भी संचालन किया जा सकता है।
इकाई में शामिल अधिकारियों ने समन्वय वार्ता में कहा कि रेलवे प्रशासन माल लदान के क्षेत्र में अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए व्यापारियों को माल लदान स्थलों पर उन्नत सुविधायें उपलब्ध कराएगा।
इससे व्यापारियों का रेल परिवहन के प्रति सकारात्मक रुझान उत्पन्न हो सकेगा और रेलवे को अधिकाधिक माल लदान के अवसर मिलेंगे।

व्यवसाय विकास इकाई के सदस्यों ने माल लदान में व्यापारियों को आ रही समस्याओं को सुना और उन्हें माल लदान के निमित्त रेल मंत्रालय द्वारा जारी योजनाओं एवं नीतिगत बदलावों की भी जानकारी दी।
इकाई में शामिल अधिकारियों ने रुद्रपुर सिटी,हल्दी रोड एवं काशीपुर रेलवे स्टेशनों का भी निरीक्षण किया।
व्यवसाय विकास इकाई में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय)अखिलेश त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबधंक नीतू,वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक अमित गोयल,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (सवारी एवं माल डिब्बा)नवीन कुमार सिंह,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर मनीष गंगवार,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (प्रथम)विकास सिंह शामिल रहे।




